
GDS Recruitment 2026 (PC: AI Image)
India Post GDS Recruitment 2026: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 28,740 पदों के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि, उम्मीदवारों को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। 10वीं पास युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। जीडीएस की सैलरी टीआरसीए (Time Related Continuity Allowance) मॉडल पर आधारित होता है, जो ड्यूटी के घंटों और पद पर डिपेंड करता है। जिन कैंडिडेट्स के मन में अभी भी यह सवाल है कि, चयन के बाद उन्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी वे पूरी खबर पढ़ें।
जीडीएस के रूप में काम करते हुए कर्मचारियों को विभागीय परीक्षाओं (Departmental Exams) में बैठने का मौका भी मिलता रहता है। कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद, वे पोस्टमैन, मेल गार्ड या मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे स्थायी पदों पर प्रमोट हो सकते हैं, जहां सैलरी सीधे 25,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच जाती है। वहीं अगर आप परीक्षा नहीं देना चाहते, तो भी समय के साथ आपकी सैलरी बढ़ती रहती है। जीडीएस को ग्रेच्युटी और सेवामुक्ति लाभ योजना (Service Discharge Benefit Scheme) का फायदा भी मिलता है, जो रिटायरमेंट के समय एक बड़ी एकमुश्त राशि के रूप में काम आता है।
चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के हिसाब से शानदार सैलरी दी जाएगी। असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के पद पर 10,000 से 24,470 रुपये और ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) के पद पर 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान तय किया गया है। ग्रामीण इलाकों के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि विभाग, इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर के डाकघरों में कुल 28,740 पदों को भरेगा।
भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का पद केवल एक शुरुआत है। परीक्षाओं के जरिए और समय के साथ-साथ आपका प्रमोशन भी होता है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी, 2026 से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं-
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी भी तकनीकी गलती से बचा जा सके। इसके साथ ही विभाग ने यह भी साफ किया है कि, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
Published on:
31 Jan 2026 01:25 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
