30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा के सभी जॉब कार्डों का होगा सत्यापन

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारियों को दिए।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Dec 29, 2016

Verification of the MGNREGA job cards

Verification of the MGNREGA job cards

जांजगीर-चांपा.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारियों को दिए।


जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए वसंत ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करना है। इसमें तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, नाला बंधान शामिल हैं। इन कार्यों में मनरेगा के मजदूरों को अधिक से अधिक काम मिलता है।


उन्होंने तकनीकी सहायकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो लक्ष्य मिला है, उसके अनुसार कार्यों को पूर्ण कराएं और कार्यों में मजदूरों की संख्या में इजाफा करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। इसके अलावा भूमिहीन श्रमिकों को योजना के तहत जॉबकार्ड उपलब्ध कराने और सभी मजदूरों का जॉबकार्ड वेरीफिकेशन करने कहा है। अभिसरण आधारित नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी, मिनी स्टेडियम, नाली निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।


ऑनलाइन एंट्री पर ध्यान- जिला पंचायत सीईओ वसंत ने जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऑनलाइन एंट्री को गंभीरता से करें। कहीं पर अगर किसी तरह की कोई समस्या ऑनलाइन एंट्री को लेकर आती है, तो उससे अवगत कराएं। उन्होंने मनरेगा के तहत परिसंपत्तियों की जियो-टैगिंग करने, भूमिहीन श्रमिकों का योजनांतर्गत एमआईएस में प्रविष्टि करने, कैशलेस भुगतान प्रशिक्षण, योजनांतर्गत कराए गए कार्यों की एमआईएस पर एंट्री करने कहा।


मनरेगा से बनाएं शौचालय- ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए उन्होंने तकनीकी सहायकों से कहा कि वे अधिक से अधिक महात्मा गांधी नरेगा से शौचालय का निर्माण कराएं। अकलतरा और पामगढ़ जनपद पंचायत को खुले में शौच मुक्त जनपद पंचायत बनाया जाना है। इसके लिए जरूरी है कि तकनीकी सहायक फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा इंदिरा आवास योजना में मनरेगा मजदूरों से काम कराने एवं शौचालय निर्माण पर भी ध्यान देने कहा।

Story Loader