उन्होंने तकनीकी सहायकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो लक्ष्य मिला है, उसके अनुसार कार्यों को पूर्ण कराएं और कार्यों में मजदूरों की संख्या में इजाफा करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। इसके अलावा भूमिहीन श्रमिकों को योजना के तहत जॉबकार्ड उपलब्ध कराने और सभी मजदूरों का जॉबकार्ड वेरीफिकेशन करने कहा है। अभिसरण आधारित नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी, मिनी स्टेडियम, नाली निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।