
patrika
जावरा। गरीब जरूरतमंदों की सहायता के लिए सामाजिक संस्था ने ऑक्सीजन मशीन देकर
उनकी तकलीफ को कम करने का प्रयास किया। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन महिला परिषद् का वर्ष 2018-19 के कार्यकाल का समापन समारोह किरण चौरडिय़ा की अध्यक्षता में राज राजेंद्र वाटिका में संपन्न हुआ। महिला परिषद् द्वारा ऑक्सीजन मशीन जरूरतमंदों हेतु नवयुवक परिषद् को भेंट की गयी। पारसमणी बेन मारवाड़ी, प्रमिला बेन चपड़ोद, स्नेहलता बेन चत्तर, जीवनबाला बेन हरण, स्नेहलता बेन चौरडिया, प्रीति बेन जैन, ज्योति बेन बोहरा, चन्दनबाला बेन मोदी सहित समाज के सुजानमल दसेड़ा, प्रकाश मोदी आदि उपस्थित थे।
पिंकी मांदलिया अध्यक्ष बनीं, अनिता गुप्ता को सचिव पद
पोरवाल महिला मंडल जावरा के त्रिवार्षिक चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न हुये। जिसमें अध्यक्ष पिंकी मांदलिया, सचिव अनिता गुप्ता, उपाध्यक्ष-संतोष सेठिया, सविता धनोतिया, सह सचिव रेखा फरक्या, कोषाध्यक्ष सीमा धनोतिया को सर्वानुमति से निर्वाचित किया गया। नवीन पदाधिकारियों के निर्वाचित होने के बाद मंडल की सुनीता सेठिया, मीना धानगर, मंजू मांदलिया, ज्योति पोरवाल, उषा धानगढ, सुनिता धानगढ सारिका धनोतिया, कविता सेठिया, मंजू सेठिया, शकुन्तला मांदलिया, माया पोरवाल, मीना सेठिया आदि ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
Published on:
01 Mar 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजावरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
