6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शॉर्टसर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों रुपए जलकर खाक

- रिंगनोद में लगी आग से रुपए जले- फर्नीचर की दुकान जलकर खाक, लाखों के नुकसान की आशंका- संकरी गली में फंसी फायर ब्रिगेड

less than 1 minute read
Google source verification
massive__fire_in_jaora_ratlam_news.jpg

नगर के कमलीपुरा क्षेत्र में स्थित पगारिया होम अप्लायंसेज की दुकान में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। आग के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। आग पर काबू पाने में करीबन 2 घंटे से अधिक का समय लगा। कमलीपुरा क्षेत्र में सुरेश पगारिया की फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, वहां मंगलवार की शाम 4:30 बजे आग लगने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तुरंत फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों को मौके के लिए रवाना कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई। इस भयानक आग में लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

आग में रुपए जले

ग्राम रिंगनोद में कलालिया नई आबादी में लगभग एक लाख का आग से नुकसान हुआ। ईश्वरलाल राव ने बताया कि शॉर्टसर्किट से आग लगने के कारण उसे नुकसान हुआ है। रुपए का एक बंडल भी जल गया। करीब 35 हजार रुपए थे। आग से महिलाओं की रकम, कपड़े अन्य सामग्री जल गई। प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

ये भी पढ़ें :एक टैम्पो कंडक्टर कैसे बन गया आईपीएस ऑफिसर, रुला देगी संघर्ष की ये कहानी
ये भी पढ़ें :लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री सहित ये पीडब्ल्यूडी के 8 अधिकारी भी फंसे