12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेतन अटका, कर्मचारियों के लोन की किश्ते भी नहीं भर पा रही

वेतन अटका, कर्मचारियों के लोन की किश्ते भी नहीं भर पा रही

2 min read
Google source verification

जावरा

image

Akram Khan

Feb 29, 2020

वेतन अटका, कर्मचारियों के लोन की किश्ते भी नहीं भर पा रही

वेतन अटका, कर्मचारियों के लोन की किश्ते भी नहीं भर पा रही

जावरा। नगर पालिका जावरा में करीब ६०० कर्मचारी कार्यरत है, नपा में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को तो नपा ने अपने स्तर पर व्यवस्था कर वेतन प्रदान कर दिया है, लेकिन नपा के स्थायी कर्मचारी पिछले दो माह से बगैर वेतन के काम कर रहे हैं, इन कर्मचारियों को फरवरी के अंतिम दिन तक भी जनवरी की पगार नहीं मिली है, जबकि फरवरी का महिना भी पूरा हो गया है, बगैर वेतन के नपा के इन कर्मचारियों को घर खर्च चलाने में परेशानी आ रही है, वहीं वेतन नहीं मिलने पर कई कर्मचारियों के लोन की किश्ते भी नहीं भर पाई है, जिसके चलते कर्मचारियों को बैंक कर्मचारियों की भी सुनना पड़ रही है।

नगर की सफाई, पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाऐं जुटाने का जिम्मा नपा में कार्यरत ६०० कर्मचारियों के जिम्मेे है, जिनमे ४१० कर्मचारी स्थायी है तथा १९० दैनिक वैतन भोगी कर्मचारी कार्यरत है। नपा सीएमओ डॉ केशवङ्क्षसह सगर ने बताया कि नपा ने अपने स्तर पर नपा के इन १९० दैनिक वैतन भोगी कर्मचारियों को तो वेतन दे दिया है, लेकिन ४१० स्थायी कर्मचारी जिनमें नपा के क्लास १ अधिकारी से लेकर क्लास ४ तक के कर्मचारी शामिल है, उन्है फंड के अभाव में वेतन नहीं मिला है, फरवरी माह के अंतिम दिन तक भी जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है, फरवरी माह भी पूरा हो गया है, ऐसे में बगैर वेतन के कर्मचारियों को घर चलाने में काफी परेशानी आ रही है, नपा के कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कर्मचारियों के होम लोन, ऑटो लोन, कज्यूमर लोन आदि ले रखे है, लेकिन वेतन के अभाव में इन सभी लोन की किश्ते नहीं भर पाई है, जिससे बैंक कर्मचारियों की बाते भी सुनना पड़ रही है।

इस माह कटेगा इनकम टैक्स

नगर के पालिका ऐसे स्थाई कर्मचारी जो कि इनटेक्स की श्रेणी में आते है, ऐसे कर्मचारियों के वेतन से जनवरी पेड इन फरवरी और फरवरी पेड इन मार्च के वेतन से दो टुकड़ों में इनकम टेक्स भी काटा जाता है, इसके चलते जनवरी माह का वेतन फरवरी के अंत तक भी नहीं मिला है, ऐसे में मार्च में यदि केवल एक माह वेतन इन कर्मचारियों को मिलता है, तो उस वेतन से इनकम टेक्स भी कट जाएगा, साथ ही लोन की किश्ते भी कट जाएगी, ऐसे में इन कर्मचारियों को मार्च माह में आर्थिक तंगी उठानी पड़ेगी, यदि मार्च में जनवरी और फरवरी दो माह का पेमेंट मिलता है तो इनकम टेक्स की दोनो किश्ते एक साथ कट जाएगी, ऐसे में कर्मचारियों मार्च में आने वाले त्यौहारों के समय परेशानी उठानी पड़ेगी।