19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावत रिलीज से पहले गाने पर हो गया बवाल

- स्कूल में तोडफ़ोड़ की, बच्चों में फैलाई दहशत

3 min read
Google source verification
padmavat controversy

जावरा। जावरा। पद्मावत फिल्म के रिलीज से पहले अब उसके गाने पर बवाल हो गया है। जहां भी अब गीत बजा वहां तोडफ़ोड़ या हंगामा होगा। फिल्म का गीत घूमर रे... अब कहीं भी बजा तो करणी सेना इसका विरोध कर इसे कैसे भी बंद करवाएगी। फिल्म रिलीज होने में अभी समय है, उसके पहले गाने पर विवाद हो रहे हैं।

शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के रतलाम नाका पर स्थित सेंटपाल स्कूल में सोमवार को दोपहर में फिल्म पद्मावत के गाने घूमर... को लेकर विवाद हो गया। करणी सेना के सदस्यों ने गाना बजाने के विरोध में स्कूल में घुसकर हंगामा कर तोडफ़ोड़ कर दी।

घटना के बाद स्टॉफ से लेकर स्कूली बच्चो के चेहरों पर दहशत फैल गई। पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुए। घटना के दौरान कार्यक्रम देख रही एक स्कूली छात्रा और एक पालक के साथ भी मारपीट की गई। हालांकि पुलिस कार्रवाई से छात्रा के पिता ने मना कर दिया। स्कूल से जुड़ा मामला होने के साथ पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे। एएसपी राजेश सहाय, एसडीओपी डीआर माले, टीआई एमपीसिंह परिहार पुलिस बल के साथ स्कूल में पहुंचे। मामले में स्कूल संचालक देवेंद्र मूणत व अन्य स्टॉफ से घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी ली। घटना को लेकर स्कूल संचालक ने पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस ने अज्ञात २० से २५ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। विवाद के दौरान स्कूल में कक्षा १ से ५ तक का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। आंनद से भरे माहौल में प्रस्तुतियों का दौर चल रहा था। इस दौरान दोपहर १.३० बजे स्कूल में करणी सेना के करीब २० से २५ लोग एक साथ आए और उन्होंने स्टेज से लेकर सामने बैठे लोगों में जाकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। १० मिनट के इस घटनाक्रम में स्कूल में लगे कांच से लेकर कुर्सियों व स्टेज पर पहुंचकर तोडफ़ोड़ की गई।

नगर के सेेंटपाल स्कूल में हुई घटना को लेकर अशासकीय स्कूल संघ ने सोमवार शाम को एसडीएम शिराली जैन को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भूलवश घुमर गाना शुरु हो गया था। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने स्कूल में घुसकर कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर जो तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम देते हुए विद्यार्थियों से लेकर स्टॉफ के साथ जो अभद्रता की है, उससे भय का माहौल है। साथ ही इस घटनाक्रम से दहशत के माहौल के बीच स्कूल की छवि को भी आघात लगा है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए मामले में असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राजेश शर्मा, राजेंद्र श्रोत्रिय, मुकेश पाठक, एस नंदा के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं, करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रदेश की धरती पर घूमर पर बैन लगाया है। जब प्रदेश का मुखिया हिन्दुत्व व राजपूत समाज की भावनाओं को आघात नहीं होने देना चाहते है तो फिर यहां ऐसा क्यों। पद्मावती ने १६ हजार रानियों के साथ जोहर किया था जो सिर्फ राजपूत नहीं सभी समाजों से थी और इसमें इतिहास में छेड़छाड़ कर इस दर्शाया जा रहा है जो सभी का अपमान है। हम पहले भी इसका विरोध व्यक्त कर चुके है।

पुलिस द्वारा की कार्रवाई
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना औ. क्षेत्र जावरा पुलिस व थाना जावरा शहर पुलिस तथा एसडीओपी डीआर माले व अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश सहाय ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व घटना घटित करने के बाद भागते हुए आरोपियों के नाम खुलासा होने पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये आरोपी-
दिव्यराजसिंह उर्फ शिवराजसिंह पिता धर्मेन्द्रसिंह चन्द्रावत राजपूत उम्र 21 साल निण् चिकलाना, किशोरसिंह पिता लालसिंह चन्द्रावत राजपूत भाटखेडा, अरुणसिंह पिता प्रेमसिंह तंवर राजपूत लसुडिया जंगली, नारायणसिंह पिता शंभूसिंह पंवार खेरोदा, शुभमराजसिंह उर्फ मोन्टी पिता नारायणसिंह जादौन इन्द्रा कालोनी जावरा, धर्मेन्द्रसिंह पिता भेरुसिंह सोलंकी उपलई, राहुल पिता उपेन्द्रसिंह डोडिया जावरा, विपिनसिंह पिता जितेन्द्रसिंह राठौर, राजेन्द्र वाटिका खाचरोद नाका जावरा।