12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संकल्पों को पॉजीटिव बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन एक सहज मार्ग है

संकल्पों को पॉजीटिव बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन एक सहज मार्ग है

less than 1 minute read
Google source verification

जावरा

image

Akram Khan

Feb 22, 2020

संकल्पों को पॉजीटिव बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन एक सहज मार्ग है

संकल्पों को पॉजीटिव बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन एक सहज मार्ग है

जावरा। जैसा हम जिसके बारे में सोचते है, वैसा ही संकल्प सामने वाले के पास जाता है और वैसा ही व्यवहार उस व्यक्ति द्वारा हमारे साथ किया जाता हैै, इसलिए हमें सबके बारे में सकारात्मक सोचना आवश्यक है। संकल्पों को पॉजीटिव बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन एक सहज मार्ग है।

यह विचार भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शाकल्य ने प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा द्वारा शिव जयंती पर ध्वजारोहण समारोह में व्यक्त किए। सेवा केन्द्र प्रभारी बीके सावित्री दीदी ने अतिथियों व वरिष्ठजनों के साथ शिव ध्वज फहराते हुए कहा कि पूजा में हम शिवजी पर आक, धतूरा आदि वस्तुए चढाते है, जो हमारी बुराइयों को छोडने का संकेत हैं। इस दौरान शिवध्वज के समक्ष सभी भाई-बहनों को शुभ कार्य करने का संकल्प बीके शिवकन्या दीदी ने दिलाया पश्चात शिवध्वज लेकर वाहन रैली निकली जो नगर के प्रमुख मार्गो पर परमात्मा का संदेश देते हुए गुजरी।

इस मौके पर सालिगराम धाकड़, नंदकिशोर राठौर, मोहनलाल नागर, संदीप सोलंकी, राहुल मावर, विकास मावर, राकेश अरोड़़ा, कमलेश धाकड़, नंंदराम चौधरी, प्रकाश जैन, कमलेश सोलंकी, महेश मावर, पवन, राकेश चावरे एवं प्रीति भाटी, निशा जेठानियां, रेखा सोलंकी, रामकन्या धाकड़ आदि उपस्थित थे। संचालन एडवोकेट मुकेश भाटी ने तथा आभार शेलेन्द्र जेठानियां
ने माना।