30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर-सन्ना मार्ग में छतौरी के पास सडक़ हादसे में ४ की मौत, २ गंभीर

दुर्घटना: करदना घाटी में ५० फिट गहरी घाटी में गिरा ऑटा

2 min read
Google source verification
Two serious people were sent to Ambikapur from Jashpur District Hospital.

जशपुर जिला अस्पताल से दो गंभीर लोगों को भेजा गया अंबिकापुर।

जशपुरनगर. बुधवार को दोपहर के करीब १:३० बजे जशपुर-सन्ना मार्ग में छतौरी कापुकोना के पास सवारियों से भरी एक ऑटो क्रमांक सीजी 14 एमआर 7362 के अनियंत्रित होकर, घाट के नीचे गहरे खाई में जा गिरी, जिसमें ऑटो का चालक बुधनाथ पिता बैजू साकिन करदना, पत्नी फूलमती पति बुधनाथ व सेवंती बाई, बुधनाथ राम उम्र 38 साकिन करदना समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल की मौत जशपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस हादसे के दो और घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है इस हादसे में मारे गए ऑटो चालक और उसकी पत्नी के साथ उनके ८ साल के बेटे दिलेश्वर की दशा भी नाजुक है, जिसे गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रवाना किया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सोनक्यारी चौकी प्रभारी एएसआई कमल राठिया ने बताया कि घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास यह घटित हुई है, जहां करदना जाते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरे खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन मालिक उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है।


शादी से वापसी के दौरान हुआ हादसा- इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि, शादी समारोह से वापसी के दौरान सोनक्यारी से करदना के लिए आटो में सवार होकर 6 लोग निकले थे। इस दौरान करदना घाटी में आटो अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरे खाई में गिर गई। घटना में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जशपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान, घायल बृहस्पति बाई की भी मौत हो गई जबकि दिलेश्वर राम 8 साल और निर्मल तिग्गा 47 की स्थिति नाजुक होने पर उचित उपचार के लिए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।े

माता-पिता की मौत ८ साल का बच्चा गंभीर - बताया जा रहा है कि, इस दर्दनाक हादसे में ऑटो मालिक बुधनाथ पिता बैजू साकिन करदना, पत्नी फूलमती पति बुधनाथ व सेवंती बाई, बुधनाथ राम उम्र 38 साकिन करदना की मौके पर मौत हो गई। वहीं बृहस्पति बाई पति नानसाय ४२ वर्ष, साकिन गुरमाकोना ने जशपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक तीनों मृतकों का शव घटना स्थल पर ही था। सन्ना व सोनक्यारी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचकर मर्ग पंचनामा व पीएम की तैयारी की जा रही है। मृतक ग्राम केसरा से शादी समारोह से वापस करदना लौट रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग