29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोतेबिरा पर्यटक स्थल में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

यहां है पार्टी, पिकनिक के साथ धार्मिक दर्शन का अनोखा संगम

2 min read
Google source verification
jashpur news

कोतेबिरा पर्यटक स्थल में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

पत्थलगांव. नए साल का लोगों ने बढ़चढ़ कर मजा लिया। गुलाबी ठंड के बीच लोग सुबह से ही उठकर प्रर्यटन स्थल की ओर पहुंचने लगे थे। पत्थलगांव में मांड नदी के तट पर बसा किलकिला मे हजारो लोग पिकनीक मनाने पहुंचे थे। इसके अलावा किसी समय मे पांडवो के निवास रहे कोतेबिरा मे इस वर्ष पिकनिक मनाने वालो की भीड़ खचाखच भरी हुई थी। ईब नदी के तट पर हजारो की संख्या मे लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे, यहां जगह-जगह आग जलाकर खाने पीने की वस्तुएं तैयार हो रही थी, लोग अपने पूरे परिवार के साथ ईब नदी के तट पर बसे कोतेबिरा धार्मिक स्थल की आकर्षक छटा का लुफ्त उठा रहे थे। यहां आने के बाद लोग पहले प्राचीन शिव मंदिर मे दर्शन कर नदी के ठंडे पानी से स्नान कर रहे थे। कोतेबिरा पर्यटन स्थल प्रर्यटर्को की पहली पसंद बना हुआ है, पर्यटक यहां पहुंचकर ईब नदी के किनारे बने प्राचीन शिव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ व पार्वती के दर्शनकर यहां के मनोरम दृश्यो से अछूते नही रह पा रहे हैं। कोतेबिरा के बारे मे मान्यता है कि ओडिशा की सीमा पर लगा यह धार्मिक स्थल हिंदु संस्कृति का पुरातत्व स्थान है। जंगलो के बीच मे बसा कोतेबिरा धार्मिक स्थान होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी खास माना जाता है। यहां के मंदिर किनारे से बहने वाली ईब नदी यहा पहुंचने वाले आगंतुको के लिए खासा महत्व रखती है। जिसके कारण काफी लोग आते हैं।

संसाधनो की कमी : लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले यहां पहुंचने के लिए जनप्रतिनिधियों की मदद से सीसी रोड का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में कोतेबिरा पहुंचने वाले श्रत्र्द्धालुओंं और पर्यटकों के लिए और बेहतर सुविधाएं विकसित करने की जरूरत है। यहां के प्राचीन शिव पार्वती के मंदिर को भी नगर के समाज सेवी स्वर्गीय सत्तन सेठ के सुपुत्र सुशील अग्रवाल द्वारा जीर्णोधार करा दिया गया, जिससे यहां के मंदिर की छटा अब देखते ही बनती है। कोतेबिरा की इन्ही प्रख्यात उपलब्धियो की वजह से साल के 12 महिने कोतेबिरा मे पर्यटको की भारी भीड़ देखने को मिलती है। नए साल के उपलक्ष्य मे अपने परिवार के साथ कोतेबिरा पहुंचे मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने बताया कि यहां पहुंचने के बाद प्रर्यटको को धार्मिक दर्शन के प्रकृति की हरियाली का भी सुखद अनुभव प्राप्त होता है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग