10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे ट्रैक्टर से हुआ हादसा

पुलिस ने किया अपराध दर्ज: अचानक बे्रक मारने से ट्रॉली की चपेट में आई बाइक, मौके पर ही हो गई मौत

2 min read
Google source verification
Accident occurred due to tractor engaged in illegal excavation and transportation of sand

घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण।

जशपुरनगर. जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के चिकनीपानी गांव के सिकटापारा के समीप आगे-आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली के अचानक ब्रेक मारे जाने से पीछे चल रही बाइक के ट्राली से बाइक पर सवार युवक के टकरा जाने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था। घटना रविवार रात की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कुकुरीचोली खमतराई निवासी लहरू यादव का 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव बीती देर शाम चिकनीपानी से नए कपड़ा सिलवाकर पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर चालक घनश्याम यादव बालू लोडकर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए जा रहा था। चिकनीपानी सिकटापारा के समीप ट्रेक्टर चालक ने मुख्य सडक़ पर अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे से आ रही पल्सर सवार राजकुमार यादव संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयावह हुआ कि बाइक सवार युवक ट्रैक्टर में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों की भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली में फंसे युवक को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बागबहार पुलिस को दी। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।

खुलेआम चल रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन - सोमवार को पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इधर मृतक के पिता लहरू यादव के बयान पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि, बागबहार-लुड़ेग मार्ग पर रोजना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाता है। ट्रैक्टर चालक बगैर यातयात नियमों का पालन कर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हंै, जिससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने लापरवाह ट्रैक्टर चालकों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग