
घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण।
जशपुरनगर. जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के चिकनीपानी गांव के सिकटापारा के समीप आगे-आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली के अचानक ब्रेक मारे जाने से पीछे चल रही बाइक के ट्राली से बाइक पर सवार युवक के टकरा जाने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था। घटना रविवार रात की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कुकुरीचोली खमतराई निवासी लहरू यादव का 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव बीती देर शाम चिकनीपानी से नए कपड़ा सिलवाकर पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर चालक घनश्याम यादव बालू लोडकर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए जा रहा था। चिकनीपानी सिकटापारा के समीप ट्रेक्टर चालक ने मुख्य सडक़ पर अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे से आ रही पल्सर सवार राजकुमार यादव संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयावह हुआ कि बाइक सवार युवक ट्रैक्टर में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों की भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली में फंसे युवक को निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बागबहार पुलिस को दी। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।
खुलेआम चल रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन - सोमवार को पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इधर मृतक के पिता लहरू यादव के बयान पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि, बागबहार-लुड़ेग मार्ग पर रोजना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाता है। ट्रैक्टर चालक बगैर यातयात नियमों का पालन कर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हंै, जिससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने लापरवाह ट्रैक्टर चालकों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
Published on:
04 Mar 2024 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
