10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्थलगांव के स्टेट बैंक की शाखा में अज्ञात चोर ने की सेंधमारी

अपराध: पीछे की दीवार में सेंधमारी कर आरोपी बैंक के अंदर दाखिल तो हो गया, पर स्ट्रांग रूम का ताला तोडऩे में रहा नाकाम

2 min read
Google source verification
An unknown thief broke into the branch of State Bank of Pathalgaon.

बैंक के सीसीटीवी में कैद हुआ अज्ञात नकाबपोश आरोपी।

पत्थलगांव. शहर के रायगढ़ रोड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार की देर रात अज्ञात चोर पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गया। लेकिन चोरी की नियत से बैंक के अंदर सेंधमारी कर घुसा चोर जब, रुपए पैसे रखने वाले लॉकर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद उसने गुस्से में बैंक के अंदर रखे कागजातों के ढ़ेर में आग लगा दी। धुंआ सुबह लगभग 5 बजे बैंक के बाहर फैलने लगा, जिसके बाद बैंक में आग लगने की शंका होने पर पुलिस एवं नगरपंचायत की फायर ब्रिगेड हरकत मे आए। हालांकि आग से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया था। शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि आग में बैंक के आवश्यक दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आग में के.वाई.सी के कागजात जो कम्प्यूटर में अपलोड किए जा चुके थे, वे ही जले हैं। इधर सी.सी.टी.वी कैमरे की फुटेज आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सी.सी.टी.वी कैमरे की फुटेज में एक नकाबपोश युवक सेंधमारी कर चोरी करने की नियत से बैंक के अंदर घुसा थाञ लेकिन कैश रखे लॉकर को तोडऩे में नाकामयाब रहने के बाद उसने बैंक के कागजातों में आग लगा दी।

दूसरी वारदात - स्टेट बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का मामला दूसरी बार सामने आया है। दो वर्ष पूर्व अज्ञात चोरों ने इसी तरह बैंक के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर बैंक के अंदर प्रवेश किया था। उस दौरान आरोपी बैंक से कैश ले जाने में कामयाब हो गए थे। परंतु इस बार आरोपी के हाथ कैश नहीं लग पाया। थाना प्रभारी भानुप्रताप चंद्राकर ने बताया कि अज्ञात नकाबपोश बैंक में चोरी करने की नियत से घुसा था। लेकिन पर वह स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सका जहां कैश रखे थे, जिसके बाद उसने बैंक के अंदर रखे कागजों के ढ़ेर में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी फुटेज के अलावा जिला से डॉग स्कॉवायड की मदद ली जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग