जशपुर नगर

परिजनों ने शराब पीने से किया मना.. आक्रोशित युवक ने टंगिया से किया वार, 3 गंभीर

CG Crime News : जिला मुख्यालय जशपुर के बांकी टोली स्थित एक किराए के एक मकान में निवासरत युवक ने शराब नहीं मिलने से नाराज अपने परिवार पर टांगिया से हमला कर अपने परिजनों को ही गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

less than 1 minute read
आक्रोशित युवक ने टंगिया से किया वार

CG Crime News : जिला मुख्यालय जशपुर के बांकी टोली स्थित एक किराए के एक मकान में निवासरत युवक ने शराब नहीं मिलने से नाराज अपने परिवार पर टांगिया से हमला कर अपने परिजनों को ही गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के बांकी टोली स्थित एक किराए के एक मकान में उड़ीसा से आकर चंदन नामक युवक अपने परिजनों के साथ रहता है, जो हाउसिंग बोर्ड स्थित चौक में गाड़ियों को धोने का कार्य करता है। शुक्रवार की दोपहर परिजनों से शराब की मांग करने पर परिजनों ने शराब देने से इंकार कर दिया, जिससे आक्रोशित होकर चंदन ने अपने परिवार की तीन महिला सदस्यों पर टांगिया से हमला कर दिया।

इस घटना में तीनो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना के बाद आरोपी अपने आप को घर में बंद कर लिया और हाथ में हंसिया लेकर काफी देर तक हंगामा मचाया रहा। पुलिस को भी आरोपी को पकड़ने काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार काफी देर बाद पुलिस ने आरोपी को घर के रसोई से उसे पकड़ने में सफल रहे।

Published on:
27 Aug 2023 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर