
लोरोधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
दुलदुला. भगवान भोलेनाथ की भक्ति और आराधना का महापर्व, पवित्र महाशिवरात्रि पर जशपुर जिले में जशपुर से कुनकुरी नेशनल हाइवे ४३ सडक़ के लोरो घाटी में स्थित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन एवं आध्यात्मिक केन्द्र, नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर लोरोधाम विकास खण्ड दुलदुला में शुक्रवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों ने भगवान भोलेनाथ शिवशंकर से खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया। शिवभक्तों का कहना है कि, लोरो धाम में पहुंच कर भक्तों को आत्मसंतुष्टि और अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। लोरो धाम में आज दिन भर कीर्तन भजन और, ऊं नम: शिवाय महामंत्र की धूम रही साथ ही मंदिर समिति के द्वारा विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया था।
कुनकुरी के शिव मंदिर में हुई भोलेनाथ की पूजा- कुनकुरी ञ्च पत्रिका. शुक्रवार को कुनकुरी नगर में महाशिव रात्रि का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिव भक्तों ने जल चढ़ाया, वहीं सुबह प्रात: काल से ही मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी थी। मंदिरो में शिव भक्तों कि भक्ति देखते ही बन रही थी, बच्चे बूढ़े, जवान महीलाएं व पुरुष सभी शिव की भक्ति में लीन थे मंदिरों को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था।
Published on:
08 Mar 2024 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
