
सडक़ पर मिली अजनबी की लाश।
जशपुरनगर. मंगलवार को जशपुर के लोदाम चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे 43 पर एक व्यक्तिमृत पड़ा मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। मृत पड़े व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक लोदाम के धौठाटोली के पास काला पेंट, लाल शर्ट और गले में सफेद गमछा बांधे एक व्यक्ति को लोगों ने सुबह सुबह मृत पड़े देखा। लोगों के द्वारा लोदाम पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोदाम पुलिस ने जब शव की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक के हाथ पैर में गहरे चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया मामला सडक़ दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है और मृतक के गमछे में हल्दी लगे होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी शादी समारोह से लौट रहा था। बहरहाल, लोदाम चौकी प्रभारी सहित पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
Published on:
30 May 2023 11:58 pm

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
