
दोस्तों के साथ नहाने गए डॉक्टर की एनीकट में मौत, इस लापरवाही के चलते हुआ ये बड़ा हादसा
Chhattisgarh News : जशपुर जिले के मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नीरज वैभव मिंज (33) की एनीकट के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को डॉक्टर नीरज वैभव मिंज, अपने दोस्तों के साथ वहां नहाने गए थे।
तैरना नहीं आता था फिर भी चले गए गहराई में
जानकरी के अनुसार, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक नीरज वैभव मिंज आज अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकेट (डेम) में नहाने गया था । (cg jashpur news) दोस्तों के साथ डेम में नहाते वक्त नीरज गहरे पानी में चले गया (cg news today) उसे पानी में तैरना नहीं आता था। जिस कारण उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई घटना के बाद डॉक्टर नीरज के शव को मनोरा अस्पताल लाया गया है, (cg news hindi) मनोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
13 Jun 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
