एसपी ने आरटीओ, ट्रैफिक और एनएच के अधिकारियों को साथ लेकर हाइवे के दुर्घटनाजन्य स्थलों का लिया जायजा
जशपुरनगर. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंककर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, यातायात एवं आरटीओ अधिकारी के साथ मिलकर जशपुर जिले से होकर गुजरी गुमला-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ४३ में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। लोरो घाट एवं पतराटोली मोड़ का निरीक्षण कर दुर्घटना से बचाव संबंधी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, यातायात एवं आरटीओ अधिकारी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अति दुर्घटनाजन्य क्षेत्र लोरो घाट का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोरो घाट के गार्ड वॉल की उंचाई बढ़ाने, रिटेनिंग वॉल को डबल लेयर पर कराए जाने, प्रकाश व्यवस्था बनाए जाने, घाट पर वाहनों की गति पर नियंत्रण हेतु रेडियमयुक्त स्ट्रीप लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात् अति दुर्घटनाजन्य क्षेत्र पतराटोली चौक का निरीक्षण किया गया। चौक में संबंधितों को स्टॉपर लगाने, रेडियम लगाने एवं लोहे का रेलिंग लगाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया, साथ ही थाना प्रभारी दुलदुला को नियमित रूप से चौक में कर्मचारी लगाने हेतु कहा गया। इस दौरान थाना प्रभारी दुलदुला, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, राष्ट्रीय राजमार्ग के सब इंजिनियर आकाश बंजारे, परिवहन उप निरीक्षक प्रजापति उपस्थित थे।