
पटाखा मार्केट में अग्रि सुरक्षा का जायजा लेतीं अग्निशमन अधिकारी।
जशपुरनगर. अग्निशमन दल सहित जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू के द्वारा पटाखों के कारोबारियों को अस्थायी दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों का सेवन ना करने, हाईटेंशन तार से दूर दुकान स्थापित करने, एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर दुकानो का संरचना स्थापित करने तथा दो दुकानों के गेप वाली स्थान पर किसी भी प्रकार के वाहन का पार्किंग ना करने, एवं प्रत्येक पटाका दुकानों में पर्याप्त पानी, रेत भरी बाल्टी, बिजली वायर की व्यस्था सुधारने व फायर एक्सटीन्गुइशेर के साथ फायर सिस्टम को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू एएसआई शिवशंकर सोनपाकर व अग्निशमन दल नगर सेना के जवान उपस्थित रहे।
कांग्रेस भवन के पास हुआ था भीषण अग्रिकांड : ज्ञात हो कि आज से ७-८ साल पूर्व शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय और डेली सब्जी मार्केट के बीच में उस वर्ष लगे पटाखा मार्केट में बहुत बड़ा हादसा हो गया था और उस दौरान किसी प्रकार से पटाखों में भीषण आग लगने से कई लाखों का पटाखा जलकर खाक हो गया था। इस भीषण अग्रिकांड में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे और कई लोगों की बाल-बाल जान बची थी। जब वहां लगे पटाखा बाजार की दुकानो में आग लगी थी, जो जिस प्रकार से एक के बाद एक दुकानो तक आग फैलती चली गई और जिस प्रकार से पटाखे फूटकर बिखर रहे थे उसकी भयावहता को याद कर शहर के लोग आज भी सिहर उठते हैं।
शहर के रणजीता स्टेडियम में लगा है पटाखा बाजार : आगजनी की पिछले घटनाओं और इससे सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष भी स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बाद शहर के रणजीता स्टेडियम में पटाखा बाजार लगाया गया है। जहां, पानी के भरे टेंकर, रेत से भरी बाल्टियां और पटाखा कारोबारियों के द्वारा अपनी ओर से अग्रि सुरक्षा क लिए उपकरण और अन्य संसाधन लगाए गए हैं। यहां पटाखा बाजार लगाने से लोगों के यहां आने-जाने और वाहनो के पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था और और किसी आपात या अनहोनी की स्थिति में दमकल या एंबुलेंस के आने-जाने के लिए भी खुली व्सवस्था की गई है।
Published on:
24 Oct 2022 12:29 am

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
