
File photo
Chhattisgarh Suicide Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। यहां कोसीर में एक युवती ने अज्ञात कारणों से घर के बंद कमरे में दुपट्टा से फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
कोसीर निवासी योगराम लहरे की 29 वर्षीय पुत्री मनीषा लहरे ने 27 अप्रैल की रात 9 बजे अपने बंद कमरे में अपने दुपट्टा से छत के कुंडी से फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर अपनी जीवन समाप्त कर ली। मनीषा की आत्मा हत्या से पूरा परिवार सदमें में है।
मनीषा के पिता योगराम लहरे ने पुलिस कथन में कहा कि उसकी छोटी भाभी उसे उसके कमरे में हर रोज की तरह रात 8 बजे भोजन परोस कर आ गई और कुछ देर बाद वह भोजन की थाली लेने पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। उसकी भाभी ने आवाज दी पर वह नहीं सुनी तब पूरे परिवार के लोग आवाज दिए अंदर से कुछ जवाब न आया तो दरवाजे को तोड़ दिए तब तक देर हो चुकी थी। मनीषा अपने कमरे में फांसी पर झूल रही थी।इस घटना की जानकारी उसके भाई प्रदीप ने 9 बजे कोसीर पुलिस को दी। कोसीर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू की। शव को पीएम के लिए सारंगढ़ भेज दिया गया।
पुलिस से जानकारी के अनुसार आत्महत्या की कोई कारण सामने नहीं आयी। इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है। कोसीर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। आत्माहत्या किस कारण से हुई पुलिस जांच कर रही है।
विजय पैकरा, थाना प्रभारी, कोसीर ने इस मामले को लेकर कहा, उसके भाई के सूचना पर सुबह घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की है। आत्म हत्या का क्या कारण हैं जांच के बाद पता चलेगा।
Published on:
30 Apr 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
