
डर के मारे छात्रा के परिजन बलात्कारी शिक्षक के खिलाफ नहीं कर रहे थे शिकायत, गर्भपात के बाद तबियत बिगड़ी तो आक्रोशित हो गए ग्रामीण
जशपुर. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक 7 वी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसका अध्यापक दुष्कर्मं करता था। छात्रा का गर्भ ठहरने के बाद शिक्षक ने उसका गर्भपात करवा दिया।परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव इलाके के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 7वी की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक राशीद खान ने दुष्कर्म किया और किसी को इस इस बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी थी। डर के मारे लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया।
इसदौरान लड़की गर्भवती हो गयी। जब इसकी जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो शिक्षक ने उन्हें भी डरा-धमका कर चुप कराने के बाद छात्रा का गर्भपात करवा दिया। गर्भपात के बाद लड़की तबियत बिगड़ गयी।
जब यह बात गांव वालों को पता चली तो वो आक्रोशित हो गए और छात्रा के परिजनों को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने को कहा। लेकिन परिजन डर और बदनामी के कारण ऐसा करने से हिचक रहे थे और उन्होंने दुष्कर्म की घटना से भी इंकार किया ।
ग्रामीणों ने बैठक की और उसमे छात्रा के पिता को भी बुलाया। बैठक में पिता ने दुष्कर्म की बात कबूल कर ली। आक्रोशित ग्रामीणों नारायणपुर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और पीड़िता एवं उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
28 Feb 2020 05:25 pm

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
