10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल की पोती को बांध में धक्का देकर मौत के घाट उतारने के आरोप में दादा गिरफ्तार

अपराध: बेटे ने दूसरी जाति की युवती से की थी शादी, इसलिए उसके संतान से भी नफरत करता था आरोपी

2 min read
Google source verification
Grandfather accused of murdering granddaughter in custody of Kunkuri police.

कुनकुरी पुलिस की गिरफ्त में पोती की हत्या का आरोपी दादा।

कुनकुरी/जशपुरनगर. अपनी पांच साल की अबोध पोती कोए अपने सगे बेटे और बहू से नफरत के कारण गांव के स्टॉप डेम में धक्का देकर उसकी निर्माण हत्या करने वाले कलयुगी दादा रंथु राम को कुनकुरी पुलिस ने सक्रियता से घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुएए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। अपनी पोती की हत्या के आरोपी रंथू राम के विरूद्ध थाना कुनकुरी में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले को सुलझाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस अधिकरी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा नगद ईनाम प्रदाय करने की घोषणा की गई है । घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का प्रार्थी और आरोपी के पुत्रए सुरेश राम एवं उसकी पत्नी अलग अलग समाज के हैं, वे दोनों अपनी पसंद से वर्ष 2016 से पति-पत्नी के रूप में साथ में रहते हैं तथा उनके दामपत्य जीवन से दो बच्चियों हैं। प्रार्थी सुरेश राम को दूसरे समाज की लडक़ी को पत्नी बनाकर रखे हो कहकर उसका पिता आरोपी रंथु राम हमेशा उनसे लड़ाई झगड़ा और विवाद करता है तथा प्रार्थी एवं उसके पत्नी एवं बच्चों से बहुत नफरत करता है। इस कारण से उनको अपने घर में रहने भी नही देता है। इस बात को लेकर हमेशा झगड़े-विवाद प्रार्थी के पिता रंथु राम के द्वारा करने के कारण प्रार्थी अपने पत्नी और बच्चों को लेकर मुंबई में रहता है एवं वहीं मेहनत मजदूरी करता है।

पोती को गहरे पानी में दे दिया धक्का - पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि, घटना दिनांक 28 मार्च के सुबह करीब 8:00 बजे प्रार्थी की बड़ी पुत्री नहाने एवं ब्रश करने घर के पास ही स्टाप डेम गई थी एवं पानी के पास बैठकर खेल रही थी। उसी समय आरोपी रंथु राम यह जानते हुए कि उसकी पोती पानी में तैरने नहीं जानती है, जानबूझ कर उसकी हत्या करने की नियत से उसे डेम के गहरे पानी में धकेल दिया, जिससे डेम के पानी में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी सुरेश राम के लिखित आवेदन पर आरोपी रंथु राम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी रंथु राम को तत्काल पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी रंथु राम नफरत के कारण अपनी 5 वर्षीय पोती को डेम के पानी मे ढकेल कर, उसकी हत्या करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी रंथु राम उम्र 52 वर्ष साकिन कदमकछार थाना कुनकुरी, जिला जशपुर को गिरफ्तारी उपरांत २९ मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बेटे के साथ भी की थी मारपीट - प्रार्थी सुरेश राम ने पुलिस को बताया कि, उसकी बड़ी बेटी की उम्र महज 5 वर्ष होने से उसे स्कूल में दाखिला देने हेतु कागजात बनवाने के लिम प्रार्थी अपने पत्नी और बच्चों को लेकर 13 मार्च 2024 को अपने घर ग्राम कदमकछार आकर रुका है कि आरोपी रंथू राम उनको अपने घर से भगाने के लिए २६ मार्च 2024 को झगडा-विवाद करते हुए प्रार्थी को डंडे से मारपीट किया, जिससे प्रार्थी के बांई आंख के पास चोट लगी है। इस बात को लेकर अगले दिन पुन: २७ मार्च की शाम के समय आरोपी, अपने लडक़े सुरेश राम एवं बहु के साथ विवाद करने लगा तब प्रार्थी घर से निकलकर अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुका था, और उसकी पत्नी एवं बच्चे कदमकछार में आरोपी के घर में थे।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग