31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा हुआ गंभीर

हादसा : हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस टीम

2 min read
Google source verification
Police choki Kotba

पुलिस चौकी कोतबा

कोतबा. बुधवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे कोतबा की ओर से लैलूंगा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने सामने से आ रहे बाईक सवार दो युवकों को आमने सामने से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी, कि इस हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में किया जा रहा है। देर शाम होने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। गुरूवार को सुबह कोतबा पुलिस मृतक के परिजनों के साथ पोस्टमार्टम कार्य में लगी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है, लेकिन ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना बुधवार शाम कोतबा चौकी क्षेत्र के रेन्चुआ घाट के ऊपर घटित हुआ है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा के आश्रित मोहल्ला लकड़ामुड़ा निवासी टिके बंजारा उम्र 24 साल लगभग अपने दोस्त रितेश टोप्पो निवासी धौरादरहा लैलूंगा के साथ अपने गृह ग्राम से लैलूंगा गया था। अपने कार्य निपटाने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 14 एमसी 1418 से अपने घर, ग्राम घोघरा लौट रहा था। इसी दरम्यान टैंकर ट्रक क्रमांक सीजी 10 एयू 4594 जो लैलूंगा की ओर जा रही थी, जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को सीधी टक्कर मार दी, जिससे टिके बंजारा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

तेज रफ्तार व खस्ताहाल सडक़ है कारण - जानकारी के अनुसार घटना के बाद टेंकर का चालक फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि टेकर बिलासपुर की हैं। मामले को लेकर चौकी प्रभारी एनके साहू ने बताया कि देर शाम होने के कारण पंचनामा कार्य किया गया था, शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 कायम कर लिया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि, जर्जर सडक़ों पर बेखौफ दौड़ रही वाहनों के चालकों के लापरवाही के कारण लगातार सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, आए दिन सडक़ दुर्घटना में लोगों की जानें जा रही हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग