29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kailash Gufa: छत्तीसगढ़ में स्थित कैलाश गुफा को देखकर चकित रह जाते हैं सैलानी, प्राकृतिक सौंदर्य व अनूठे संस्कृति का संगम

Kailash Gufa Jashpur Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जशपुर में कैलाश गुफा है। यह गुफा पहाड़ी पर स्थित है। गुफा का प्राकृतिक सौंदर्य लुभावना है। इस गुफा को छोटा बाबा धाम भी कहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
.

Kailash Gufa: छत्तीसगढ़ में स्थित कैलाश गुफा को देखकर चकित रह जाते हैं सैलानी, प्राकृतिक सौंदर्य व अनूठे संस्कृति का संगम

Kailash Gufa Jashpur Chhattisgarh : यहां की प्राकृतिक बनावट देखकर आने वाले आश्चर्यचकित रह जाते हैं। इसे देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक यहां आते हैं। कैलाश गुफा की लंबाई करीब एक सौ बीस फीट है और गहराई एक हजार फीट है। चूना-पत्थर से निर्मित इस गुफा को देखने वाले स्तब्ध रह जाते हैं।

यहां प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। यह क्षेत्र प्राकृतिक सुषमा एवं नैसर्गिक सौंदर्य से आच्छादित हैं। हरीभरी पहाड़ियों पर स्थित इस गुफा की संरचना चकित करती है। शीतल जलधारा मन-मस्तिष्क को ठंडक पहुंचाती है। गुफा के आंतरिक एवं बाह्य भाग की सुंदरता निराली है। यह जगह प्रकृति का अनोखा वरदान है। गुफा के आंतरिक भाग में भगवान शिव की प्रतिमा है।

गुफा के ऊपरी भाग पर स्थित प्रतिमा को बूढ़ा महादेव कहा जाता है। यहां प्रतिदिन शिव भक्त भगवान से आशीर्वाद लेने आते हैं। यहां बहती अलकनंदा नदी की धारा पहाड़ी भागों से होते हुए गुफा के समीप ही एक सुंदर जलधारा का निर्माण करती है। जिसे अलकनंदा जलप्रपात कहा जाता है। प्रपात की ऊंचाई करीब तीस फीट है। दूधिया शीतल जलधारा पर्यटकों का मन मोह लेती है। जलधारा के समीप एवं ऊपरी भागों में बंदरों के झुंड को भी यह जगह अति प्रिय है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग