
आर्मी के नाम से लगातार हो रही OLX में धोखाधड़ी, ठग ऐसे बना रहे शिकार, रहे सावधान
जशपुर. आनलाईन ठगी पहले मोबाइल पर सीधे काल कर के एटीएम के पिन और अकाउंट नंबर पूछकर किया जाता था लेकिन जैसे लोगों में जागरूकता आई तो ठगी के गिरोह के लोगों ने भी अपना तरीका बदल दिया है। अब आनलाईन ठगी करने के लिए गिरोह ने ओएलएक्स का सहारा लिया है साथ ही इन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामान ही ओएलएक्स पर डाल रखे हैं जिससे खरीददार को भरोसा भी हो जाता है कि सामान सही है और सामान की कीमत कम होती है जिससे खरीददार खरीदने के लिए तैयार हो जाता है।
ऐसी घटना कोतबा के गौरव गुप्ता के साथ घटी इन्होंने ने ओएलएक्स में बुलेट बाइक की खोज की जिसमें इन्हें एक एड दिखा जो रायपुर लोकेशन पर दिखा गौरव ने काल करके बाइक लेने की इच्छा जाहिर की तो बेचने वाले ने गौरव का नंबर लेकर उनको गाड़ी के पेपर फोटो भेजें जिससे उन्हें यकीन हो गया कि हां एड सही है। बेचने वाला रायपुर आर्मी का हूं मुझे जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर हो जाने के कारण बाईक बेचना है कहकर बाइक देने के लिए तैयार हो गया और खास बात यह है कि गिरोह के लोग अपने वाट्सएप के प्रोफाईल में फौजी का फोटो लगाकर रखे हैं जिससे लेने वाले को और भरोसा हो जाता है। गौरव ने गिरोह के सदस्य से बात कर रायपुर से हेंड टू हेंड बाईक लेने की इच्छा जाहिर की लेकिन गिरोह के सदस्य ने बताया कि आर्मी कैम्प में आना मना है आप आर्मी आफिस के अकाउंट नंबर में 5000 रुपए डलवा दीजिए आपको रायपुर से आपके पते पर बाईक कुरियर से भेज दिया जाएगा और बार बार पैसे डालने के लिए जोर दिया गया।
लोगों को सतर्क रहने की है जरूरत
इसी बीच गौरव ने आनलाईन मार्केटिंग बिजनेसमैन वक्रांगी केंद्र रवि से संपर्क किया और ओएलएक्स के एड के बारे में जानकारी दिया कि सस्ते में बुलेट मिल रही है रवि ने भी उस नंबर पर काल करके बाइक लेने की इच्छा जाहिर की और बेचने वाले का वहीं जवाब था मतलब इंसान थोड़ी होशियारी न दिखाए तो पैसे सीधे गिरोह के लोगों के पास पहुंच जाएगा ओएलएक्स में भी इस तरह की धोखाधड़ी से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है साथ ही आर्मी के नाम से धोखाधड़ी की जा रही जिससे आर्मी की छवि को भी धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तरह से ओएलएक्स में कैमरा मोबाइल लैपटॉप बाईक बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जिनसे लोगों को जागरूक होना जरूरी है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
27 Jan 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
