
व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में दिया नशा मुक्ति व संकल्प शक्ति बढ़ाने का संदेश
जशपुरनगर. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के छात्रों के द्वारा कुनकुरी विकासखण्ड के लोयोला उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में योग, आसान, प्राणायाम, ध्यान, योग विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य, विचार क्रांति, नशा मुक्ति, यज्ञ विज्ञान, आध्यात्मिक मनोरंजन, युवा जागरण से संबंधित विभिन्न विषयों में व्याख्यान दिया गया। इस दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के छात्र अनुराग ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प शक्ति से व्यक्ति अपने जीवन मे मेहनत एवं लगन से कुछ भी मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमे सदैव जीवन मे अपने आत्म विश्वास को बनाए रखना चाहिए और हिम्मत कभी नही हारना चाहिए। छात्र जयदीप ने बच्चों से कहा कि वे नशा से वे सदैव दूर रहे। उन्होंने कहा कि आज युवा नशे के गिरफ्त में आकर अपने तन, मन धन तीनो को बर्बाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है भाई, फल इसका अतिशय दुखदाई। छात्र विकास ने कहा कि समग्र व्यक्तिव विकास के लिए हमे स्वस्थ, स्वावलंबी, शालीन एवं सेवाभावी बनना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के कुनकुरी विकासखंड के समंवयक संजय नायक, डॉ. दीनानाथ, केश्वर सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने पूरा सहयोग दिया।
दुलदुला के स्कूलों में भी हुआ कार्यक्रम : दुलदुला ब्लाक में भी देव संस्कृति विश्विद्यालय के छात्रों का दो दिवसीय कार्यक्रम चला जिसमे छात्रों ने बच्चों को व्याख्यान दिया। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरना, शासकीय माध्यमिक शाला दुलदुला, महिमा विकास उमा विद्यालय पतराटोली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड, माध्यमिक शाला चराईडांड में कार्यक्रम संपन्न हुए।
Published on:
26 Jan 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
