शासकीय अस्पतालों में मानव संसाधन की कमी को दूर करने ठेके में आउट सोर्सिंग के जरिए लिए गए स्टाफ नर्सों की सेवा करार पूरा होने से पहले ही बगैर वेतन दिए समाप्त किए जाने का फरमान जारी कर दिया गया है। दरअसल जिले में लगभग 1200 स्टाफ नर्स की सेवा कैरियर ड्रीम्स, ब्लू चीप, टी एंड एम और कैनडीड प्राईवेट कंस्लटेंसी कंपनी से ली गई थी।