31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिव संघ की हड़ताल से 4 दिनों से पंचायतों में लटका है ताला

कामकाज ठप: 7 मार्च से गोबर खरीदी है बंद, मांगें पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Panchayat secretary sitting on dharna.

धरने पर बैठे पंचायत सचिव।

जशपुरनगर. प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सोमवार २० मार्च से जिले के पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने से सभी पंचायत कार्यालय में ताला लटका हुआ है। इस संबंध में पंचायत सचिव संघ के जशपुर जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी चौहान द्वारा बताया गया कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री द्वारा उनके निवास में पंचायत सचिवों के प्रतिनिधि मंडल से 24 जनवरी 2021 को पंचायत सचिवों का दिसंबर 2021 तक शासकीयकरण करने का वादा किया गया था।

आक्रोश में सचिव - पंचायत सचिव, शिक्षक सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में 29 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से पंचायत सचिव का शासकीयकरण करने हेतु घोषणा की गई थी। पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा 17 फरवरी 2023 को पंचायत सचिव के 70 से अधिक प्रतिनिधि मंडल के समक्ष शासकीयकरण आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया था, पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च 2023 को प्रस्तुत बजट में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का कोई प्रावधान नहीं होने से 10568 पंचायत सचिव व उनके परिवार दुखी एवं आक्रोश में हैं।

उन्होंने बताया कि छग के 70 विधायकों के द्वारा भी पंचायत सचिवों के शासकीयकरण करने हेतु अनुशंसा की गई है। पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन के महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग