10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चोरी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्रवाई: आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 बाइक और ३ मोबाइल बरामद

2 min read
Google source verification
Stolen mobile recovered from the possession of the accused.

आरोपी के कब्जे से बरामद चोरी की मोबाइल।

जशपुरनगर/दुलदुला. सोमवार को जिले के पत्थलगांव में पुलिस को बड़े मोटरसायकिल चोर गिरोह को धर दबोचने के एक दिन बाद ही जिले के दुलदुला पुलिस को भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दुलदुला पुलिस ने इलाके के शातिर आरोपी अमरनाथ सोनी से चोरी के 4 मोटरसाइकिलें, 1 स्कूटी एवं 3 नग मोबाइल कुल कीमती 2 लाख 80 हजार का सामान जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना दुलदुला में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चोरी के इस पूरे मामले का खुलासा करने में शामिल रहने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ५ फरवरी २०२४ को प्रार्थी जेल्स कुजूर उम्र 18 वर्ष सा. कलारू हाल मुकाम इचकेला को उसके परिचित दीपक के द्वारा अपनी स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 14 एमएल 8628 को एवं 12 हजार रुपए को देकर अपने रिश्तेदार के यहां सिमडा में पैसा पंहुचाने के लिए बोलकर भेजा था। सिमडा जाते समय प्रार्थी 10 से 10:30 बजे लोरो दोफा एनएच 43 रोड में पहुंचा। तभी उससे एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लिफ्ट मांगा गया, जिसे लिफ्ट देने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोला गया कि चरईडांड तक छोड दो 200 रुपए का पेट्रोल डलवा दूंगा कहने पर प्रार्थी उसे चरईडांड डीपाटोली दुकान के पास लेकर गया। जहां अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसका मोबाईल सेमसंग ग्लेक्सी को बात करने के लिए मांगा, प्रार्थी साथ में स्कूटी में बैठकर आए अंजान व्यक्ति को मोबाईल देकर बाथरूम करने कुछ दूर गया तो अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी और मोबाईल को लेकर वहां से चोरी कर भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।

कुनकुरी का निवासी है आरोपी, भेजा गया जेल- एसपी शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश देवांगन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना दुलदुला पुलिस टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी की गई स्कूटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 14 एमएल 8628 को घेराबंदी कर पकडक़र अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त उसके द्वारा कटघोरा चौक के पास से एक मोटर सायकल टीवीएस आरटीआर 160, मनेन्द्रगढ़ रोड भटठी के पास से एचएफ डिलक्स मोटर सायकल, अम्बिकापुर प्रतापपुर नाका के पास से हीरो होण्डा पैसन प्रो, तथा घोराघाट सिसरिंगा घाट के पास एक मोटर सायकल होण्डा लियो, जशपुर से दो नग मोबाईल चोरी करना बताते हुए, 3 नग मोबाईल तथा 5 नग मोटर सायकल पुलिस ने बरामद किया गया है। आरोपी, अमरनाथ सोनी उर्फ बिट्टू मलार उम्र 23 वर्ष साकिन नवाटोली घुमाडांड हाल मुकाम धोबीपारा कुनकुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी राज कुमार कश्यप और दुलदुला थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ठगी, लूट या चोरी को ऐसे देता था अंजाम- पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आरोपी अमरनाथ सोनी शराब पीने वाले स्थान में जाकर पहले अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करता था, साथ में शराब का सेवन कर कुछ देर के लिए मोटरसाइकिल मांगता था फिर उनकी मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता था।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग