
बचपन में गांव के स्कूल में फैंसी ड्रेस में बनी परी तो साथियों ने कहा काली परी, आज मॉडलिंग की दुनिया में विख्यात
मॉडलिंग की दुनिया का नया नाम रेने कुजूर जशपुर जिले के बगीचा तहसील के पिरई की रहने वाली
बगीचा. जशपुर के एक छोटे से गांव बगीचा से निकलकर देश और विदेश तक मॉडलिंग की दुनिया में तहलका मचा देने वाली रेने कुजूर जिसे रेहाना का हमशक्ल भी कहा जा रहा है, माडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद इन दिनों सोशल मीडिय़ा से लेकर महानगरों के अखबारों में सुर्खिया में हैं। उस मॉडल के घर सबसे पहले पत्रिका की टीम पंहुची। जहां उनके माता पिता से पत्रिका ने खास बातचीत की।
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पिरई गांव की रहने वाली मॉडल रेने उर्फ रेनू कुजूर ने बेहद कम समय में मॉडलिंग की दुनिया में नया मुकाम हासिल कर लिया है। रेनेे दिल्ली में रहती है और उसके माता पिता पिरई गांव में ही रहते हैं जहां उनकी किराने की दुकान है जो अपने दूकान का नाम दिल्ली दुकान रखा है और साथ ही खेती कर वे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। रेने के पिता फिदिलियुस कुजूर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे। सेवानिवृत्त होने के पहले उन्हें दिल की बीमारी और कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई। जिसके कारन 6 साल पहले वे दिल्ली छोडकऱ गांव आ गए और अब यहीं बस गए हैं।
रेने के संघर्ष की कहानी बयान करते हुए उसकी मां का कहना है कि पिता की तबीयत खऱाब होने के बाद वह बेटी को नहीं पढ़ा पाए जिसके बाद रेने ने खुद ही अपनी लगन और परिश्रम से अपनी पढाई जारी रखी और मॉडलिंग की दुनिया में मेहनत कर अपने मुकाम पर पंहुच गई। मां ने बताया की वह स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में भाग लेती थी और उसे बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था वह हमेशा कहती थी की वह मॉडल ही बनेगी। उसके सांवलेपन को लेकर उसकी मां हमेशा कहा करती थी की गोरे लोगों की दुनिया मॉडलिंग की है पर वह तो काली थी। लेकिन उसे भरोसा था की उसके मेहनत व संघर्ष से उसे उसका मुकाम जरुर मिलेगा।
स्कूल में साथियों ने चिढ़ाया और पंहुच गई मुकाम पर
रेने कुजूर जब प्राथमिक कक्षा में थी उस दौरान स्कूल में होने वाले वार्षिकोत्सव में उसने फैंसी ड्रेस में हिस्सा लिया था। फैंसी ड्रेस में वे परी बनकर स्टेज में उतरी थी। उसके स्टेज में उतरते ही उसके साथियों ने मंच के नीचे से चिल्लाने लगे देखो देखो काली परी है। बस उसी दिन से रेने ने माडलिंग की दूनिया में कदम रखने की ठान ली थी और उसने अपनी जिद से अपने मुकाम को हासिल कर ली और अपने काले रंग की वजह से ही मॉडलिंग की दुनिया में इंटरनेशनल फेम बन चुकी है।
Published on:
28 Jul 2018 01:18 pm

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
