Republic Day 2023: पंथी नृत्य दल में जशपुर की विशाखा भी करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
Republic Day 2023: वंदे मातरम नृत्य महोत्सव 2023 के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दो बेटियां राज्यपथ में प्रतिनिधित्व करेंगी। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में जनभागीदारी की भावना को बढ़ाने के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वंदे मातरम नृत्य महोत्सव विभिन्न चरणों मे करवाया गया है, जिसमे चार राज्यों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेशऔर महाराष्ट्र के बीच आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम बागबहार, सांवाटोली के रहने वाले प्रोफेसर आरएस कांत की सुपुत्री विशाला सिंह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में एमएससी की छात्रा हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से दिल्ली में 26 जनवरी को राज्यपथ में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
विशाला 5 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं, तथा वह अपने इस कार्यक्रम के लिए 18 दिनों तक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अभ्यास करेगी। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ राज्य से छत्तीसगढ़ी पंथी दल में 10 नर्तक हैं, जिनमें पांच लड़के तथा पांच लड़कियां है जो एक साथ पंथी नृत्य करेंगे। सभी सदस्य 23 जनवरी तक अभ्यास के पश्चात 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन अपनी प्रस्तुति देंगे यह जशपुर जिले सहित राज्य के लिए गौरव का विषय है।