
Short Film Kajri: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ रिलीज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को रिलीज किया और पूरे परिवार के साथ बैठकर पूरी फिल्म भी देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम साय ने खूब सराहना की। कहा कि यह फिल्म मानव तस्करी जैसी बड़ी समस्या पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से बनाई गई। हम सभी को फिल्म देखनी चाहिए। आगे कहा कि इस फिल्म को जिले भर में प्रदर्शित किया जाएगा।
शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ का लेखन और निर्देशन के अलावा जशपुर SP शशिमोहन सिंह ने अभिनय भी किया । फिल्म की कहानी मानव तस्करी पर केंद्रीत है। इस फिल्म के जरिए लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस फिल्म के जरिए एसपी शशिमोहन सिंह ने बच्चियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी सतर्क किया है।
मुख्यमंत्री साय के गृह जिले जशपुर में मानव तस्करी को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसके अलावा अभियान भी चला रही है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने शार्ट फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक करने की नई पहल की है।
शॉर्ट फिल्म ‘कजरी- द बैटल फॉर फ्रीड’ को पुलिस विभाग सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी रिलीज करेगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ-साथ जशपुर जिले के कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म में एसपी शशिमोहन सिंह ने भी अहम किरदार निभाया है।
Updated on:
10 Apr 2025 02:20 pm
Published on:
10 Apr 2025 12:57 pm

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
