
जगन्नाथ मंदिर में चोरी
जशपुर। CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने देर रात जगन्नाथ मंदिर की दानपेटी से हजारों रुपए चोरी कर फरार हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। यह पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक देर रात चोरों ने तमता के जगन्नाथ मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से दानपेटी चुरा लिया है। दानपेटी में तकरीबन 50 हजार रुपए थे जिसे लेकर चोर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोरों ने सामुदायिक केंद्र और पंचायत भवन में भी चोरी का प्रयास किया है।
अब तक की यह तीसरी घटना
Theft in Jashpur's Jagannath temple: बता दें की एक सप्ताह के अंदर चोरी की तीसरी घटना हुई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन वे इस तरह की घटना को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस ने लोगों की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही चोरों की तलाश कर रही है।
Published on:
20 Nov 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
