30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानलेवा सांप की इस भले व्यक्ति ने बचाई जान, किंग कोबरा को रेस्क्यू कर कराया उसका इलाज

King Cobra Treatment: जंगल में सुरक्षित छोडऩे से पहले युवक ने पशु चिकित्सक से कराया सांप का इलाज

2 min read
Google source verification
जानलेवा सांप की इस भले व्यक्ति ने बचाई जान, किंग कोबरा को रेस्क्यू कर कराया उसका इलाज

जानलेवा सांप की इस भले व्यक्ति ने बचाई जान, किंग कोबरा को रेस्क्यू कर कराया उसका इलाज

पत्थलगांव. शहर के एक युवक का सांप पकडऩे का शौक अब पर्यावरण को संतुलित रखने का प्रर्याय भी बन चुका है। इसके द्वारा सांपो को रिहायशी ईलाके से पकडऩे के बाद उन्हे सुरक्षित जंगलो मे छोडऩे का काम किया जा रहा है। (king cobra treatment) इसके अलावा युवक बीमार जीव जंतुओ का ईलाज कराने का भी काम कर रहा है। युवक की इस पहल से काफी लोग प्रभावित हो चुके हैं।

युवक की मेहनत देखकर अब धीरे-धीरे सहयोगियों की कतार लंबी हो चुकी है। शहर के बबलू तिवारी का शौक बचपन से ही सांप पकडऩे का था, लेकिन यह शौक अब लोगो की जरूरत बन गया। बबलू का मानना है कि जंगलो मे रहने वाले सर्प को देखकर रिहायशी ईलाके के लोग बेहद डरे व चिंतित हो जाते हैं, जिससे इन्हे निजात दिलाना सर्पो को उनके घर तक एवं इंसान को डर से मुक्ति दिलाना है। बबलू तिवारी ने अब तक 100 से भी अधिक बेहद खतरनाक सांपो का रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित जंगल की ओर छोड दिया है। उनका मानना है कि जंगल मे रहने वाले पशु पक्षी एवं जीव जंतु वहा के पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने मे बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा रिहायसी ईलाके से किसी भी जहरीले सर्प को पकडऩे के बाद उसे सीधे जंगल मे जाकर छोड़ा जाता है।

बीमार कोबरा की बचाई जान : सांप पकडऩे मे महारत हासिल युवक बबलू तिवारी ने मंगलवार को एक बीमार कोबरा का सफल रेस्क्यू किया। इसे पकडऩे के बाद युवक को महसूस हुआ कि सांप मे अपने नाम के अनुसार वह फुर्ती नहीं है, जिसके कारण उसे जाना जाता है। बबलू तिवारी ने तत्काल कोबरा के बच्चे को लेकर वैटनेरी डॉक्टर केके पटेल के पास ले गए, जहां डॉक्टर पटेल ने कोबरा के बच्चे का भली भांति ईलाज किया एवं उसे कुछ समय के लिए देखभाल मे रखने की सलाह दी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग