10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में नहा रहे हाथी पर पड़ी जब टार्च की रौशनी तब हुआ आक्रामक

क्षेत्र में दहशत : युवक की मौत, मृतक के साथ चल रहे ग्रामीण ने भाग कर बचाई अपनी जान

3 min read
Google source verification
Khuleshwar was injured on the spot.

मौके पर घायल पड़ा खुलेश्वर।

जशपुरनगर. जशपुर जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र में रविवार के तडक़े हाथियों के हमले में खुलेश्वर नागवंशी नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रहे युवक ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बुरी तरह से घायल खुलेश्वर को घटनास्थल के आसपास ही मौजूद वन विभाग की टीम के द्वारा पहले बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में बाल-बाल बचे युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक बगीचा क्षेत्र के अपने गांव नवगुटरी से ग्राम पंचायत पसिया में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था, और तडक़े पसिया गांव से अपने गांव नवगुटरी लौटने के दौरान हुआ। मृतक के साथ चल रहे युवक ने बाद में बताया कि घर लौटने के दौरान लोगों ने रास्त में हाथी होने की जानकारी दी थी, जिसके कारण मृतक और वो रास्ते में टार्च जलाकर चल रहे थे। रास्ते में पडऩे वाले तालाब में उन्होंने देखा कि हाथी उसी तालाब में नहा रहा है, लेकिन टार्च की रोशनी पड़ते ही वल भडक़ गया और उन्हेदौड़ाने लगा। घटना के संबंध में विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात को जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र के गांव में शादी समारोह से लौट रहे, दो ग्रामीणों पर रास्ते में विचरण कर रहे हाथियों के दल के एक हाथी ने मृतक खुलेश्वर और उसके साथ चल रहे एक अन्य युवक पर हमला बोल दिया। मृतक के साथ चल रहे युवक ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन मृतक हाथी की चपेट में आ गया जिसे हाथी ने बुरी तरह पैरों से रौंद दिया। घटनास्थल के आसपास ही तैनात वन विभाग की टीम ने आनन-फानन में घायल खुलेश्वर को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


सरपंच ने रात में जाने से रोका, पर नहीं माना मृृतक- घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्र के डिप्टी रेंजर प्रमोद शुक्ला ने बताया की शनिवार को ही सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र से यह हाथी जिले की सीमा में घुस आया है। जिसके संबंध में सुबह से क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही थी, मृतक इस क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करता था, जिसकी वजह से क्षेत्र के सरपंच नंदलाल साय ने रात को शादी के बाद मृतक को घर लौटने से मना किया, लेकिन सरपंच के नहीं मना करने पर उसने एक अन्य युवक को मृतक को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी, इसके बाद यह हादसा हुआ। मृतक के परिवार को वन विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता राशि २५ हजार रुपए दी गई है।

सप्ताहभर में आठ घरों में तोडफ़ोड़ कर चुके हाथी- क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि, जशपुर जिले के बगीचा, पत्थलगांव और तपकरा क्षेत्र के जंगलों में भोजन-पानी नहीं मिलने से हाथियों के दल आए दिन इन क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में पहुंच कर घरों में हमला कर रहे हैं। जिससे हाथियों से होने वाली जानमाल के नुकसान का सिलसिला भमने का नाम नहीं ले रहा है। आज की घटना के बाद बगीचा क्षेत्र में हाथियों के लगातार हमले से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को ही बगीचा थाना पहुंच कर हाथियों से अपने जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना था कि, इस सप्ताह हाथियों के हमले से 8 घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ एक युवक को कुचल कर मार दिया। दरअसलए गर्मी से पहले ही जंगलों में हाथियों को भोजन पानी की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह रिहायशी इलाकों में हाथियों के दल आए दिन पहुंच कर हमले कर रहे हैं। बगीचा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि यहां हाथियों के चार दल ने दर्जन भर गांव में उत्पात मचा रखा है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग