31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर में हो सकता था देवरिया जैसा हादसा, चार माह से पनप रहा था आबादी की जमीन का विवाद

Jaunpur News: देवरिया में जमीन के विवाद में हुई 6 लोगों की हत्या के बावजूद पुलिस प्रशासन नहीं चेता है। इसका ताजा उदाहरण जौनपुर में मंगलवार को हुआ हादसा है।

2 min read
Google source verification
An accident like Deoria could have happened in Jaunpur

Jaunpur News

Jaunpur News: बदलापुर थानाक्षेत्र के थमा गांव में मंगलवार की सुबह हुई खुनी संघर्ष ने देवरिया की याद दिला दी। देवरिया में भी जमीन के विवाद में खुनी संघर्ष हुआ तो जौनपुर में भी जमीन के विवाद ने ही संघर्ष को जन्म दिया। आबादी की जमींन पर चहारदीवारी निर्माण के दौरान हुए खुनी संघर्ष में फायरिंग भी हुई। गोली युवक के पैर में लगी है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक बार फिर पुलिसिया लापरवाही समाने आई है, जिसके बाद एसपी जौनपुर ने थाना प्रभारी बदलापुर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बाबूराम और लालसाहब के परिवार के बीच था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार माह से एक दूसरे के पड़ोसी बाबूराम और लाल साहब के बीच चहारदीवारी को लेकर विवाद था। पुलिस ने पूर्व में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों को पाबंद किया था पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की थी। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को सुबह ही लालसाहब के घर के लोग आबादी की जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे थे जिस समय विवाद बढ़ गया।

लालसाहब की छीन ली लाइसेंसी रिवाल्वर

ग्रामीणों ने बताया कि इसी दौरान बाबूराम के पक्ष के लोगों लालसाहब के परिवार पर हमला बोल दिया। आरोप है कि लाल साहब की लाइसेंसी रिवालर भी छीन ली और इसी दौरान लालसाहब को गोली भी मारी गई जो सयोंग से उसके पैर में लगी। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने जो जहां मिला उसे जमकर पीटा और मरणासन्न कर दिया। इस हमले में रामचंद्र, जयनाथ, बृजेश यादव और हर्षित को चोट आई है।

घटना के बाद मचा हड़कंप, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया। सबसे पहल सीओ शाहगंज और एसपी रूरल मौके पर भारी पुलिस पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचवाया। वहीं घटना के कुछ ही देर बाद एसपी डॉ अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी बदलापुर निरीक्षक अवनीश कुमार राय को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में एक अन्य दरोगा भी जांच के दायरे में हैं।

भारी पुलिस फोर्स है तैनात

घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सीओ शाहगंज गांव में कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा पीएसी की कंपनिया गांव में तैनात की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

Story Loader