29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, भीम आर्मी ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घायलों में एक की हालत नाजुक है, जबकि पुलिस मंत्री के दबाव में आकर मामले को दबाने में जुटी हुई है

less than 1 minute read
Google source verification
up news

दलित की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, भीम आर्मी ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैया काजी गांव में कतिपय लोगों द्वारा दलित वर्ग के सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला तूल पकड़ रहा है। भीम आर्मी सेना के बैनर तले दलित समुदाय के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। आरोप लगाया कि 16 मई को शौच करने के बाद लौटे दो सगे भाइयों की इस लिए बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी कि उन्होंने पूछने पर बसपा के पक्ष में वोट करने की बात कह दी थी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घायलों में एक की हालत नाजुक है, जबकि पुलिस मंत्री के दबाव में आकर मामले को दबाने में जुटी हुई है।

सरायख्वाजा क्षेत्र के बरैया काजी गांव के ओमप्रकाश गौतम के दोनों लड़के अंकित गौतम और सत्यवान गौतम नित्य क्रिया के लिए 16 मई की सुबह बगल वाले खाली सिवान की ओर गए थे। आरोप है कि खेत से वापस लौट रहे थे, तभी खेत के मालिक नन्हे सिंह, बब्लू सिंह ने रोक लिया। साथ ही किसे वोट देने की बात करने लगे। इस पर बसपा के पक्ष में वोट कहने की बात कहीं तो लोगों ने भाजपा को वोट क्यों न देने की बात करते हुए दोनों भाइयों की पिटाई कर दिया। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि बबलू सिंह, राजेंद्र सिंह, शिवम सिंह, डब्लू सिंह, बिरदेव सिंह ने ओमप्रकाश गौतम व सत्यवान और अंकित को लाठी व कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर दिया था। उधर सत्यवान गौतम, अंकित गौतम की हालात गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। हालांकि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, किंतु पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस मामले को हल्के में लेते हुए सामान्य केस बनाया है।

Story Loader