11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaunpur News: BJP नेता भूपाल सिंह भोले ने खाया जहर, पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं को पीटने और उत्पीड़न का आरोप

Jaunpur News: जौनपुर में पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्‍ध होकर भाजपा नेता ने जहर खा लिया। भाजपा नेता पर पिछले दिनों हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।

2 min read
Google source verification
BJP leader Bhupal Singh Bhole consumed poison in Jaunpur

Jaunpur News: जौनपुर में पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्‍ध होकर भाजपा नेता ने जहर खा लिया। भाजपा नेता पर पिछले दिनों हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा ने बक्सा थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह का इसके पीछे हाथ होना बताया है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जौनपुर के निजी अस्पताल बीएस उपाध्याय के यहां उनका इलाज चल रहा है।

जौनपुर में भाजपा किसान मोर्चा के नेता भूपाल सिंह भोले ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उन्होंने कथित तौर पर पुलिस प्रशासन से प्रताड़ित होने पर यह कदम उठाया है। बीती 14 मई को एक हादसे में दो युवकों की मौत के बाद हाइवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने उनपर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी।

यह भी पढ़ें: ईरान-इराक में बन रहा पश्चिमी विक्षोभ लखनऊ समेत पूरे यूपी में कराएगा बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

महिलाओं को मारने-पीटने आरोप
भोले का आरोप है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार को उनके घर सुजिया मऊ दबिश दी वहां पहुंची पुलिस ने उनके घर जमकर तांडव किया और उनकी नमकीन फैक्ट्री में भी तोड़फोड़ किया इसके अलावा उनके घर की महिलाओं को भी मारने-पीटने का आरोप लगाया है

धनंजय सिंह पर लगाया आरोप
इससे पहले गुरुवार को वीडियो के जरिए भूपाल सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि थानाध्यक्ष धनंजय सिंह के कहने पर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी उत्पीड़न कर रहे हैं। और जिला कार्यालय में जहर खाने की धमकी भी दी थी। शनिवार दोपहर को उन्होंने जहर खा लिया जिसके बाद उन्हें जौनपुर के निजी अस्पताल बीएस उपाध्याय के यहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में प्रेमी ने बारात से ठीक पहले भर दी प्रेमिका की मांग, अब छोटा भाई भी बनेगा दूल्हा

इस मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा
गौराबादशाहपुर के प्रसाद कॉलेज के सामने रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया , घटना से गुस्साए परिजनों ने बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊं के समीप हाईवे को जाम कर दिया, जिसमें भाजपा नेता भोपाल सिंह भोले भी शामिल थे। मौके पर पहुंचे बक्शा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मयफोर्स पहुंचे और लाठियां बरसाईं, जिसके बाद पुलिस ने भोपाल सिंह भोले समेत 60 लोगों के खिलाफ रोड जाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।