scriptबीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- ‘बुलडोजर वाली सरकार है, पंगा मत लेना वरना साफ हो जाओगे’ | BJP MLA Ramesh Chandra Mishra said don't mess else you'll be wiped out | Patrika News
जौनपुर

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- ‘बुलडोजर वाली सरकार है, पंगा मत लेना वरना साफ हो जाओगे’

होली मिलन समारोह के दौरान वह अराजकतत्वों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा हमारे यहां के विधायक के शरीर देख लो उंगली से दबा देंगे तो साफ हो जाओगे, कोई भी मेरे कार्यकर्ता के ऊपर तिरछी निगाह से नहीं देखेगा।

जौनपुरMar 21, 2022 / 05:38 pm

Karishma Lalwani

BJP MLA Ramesh Chandra Mishra said don't mess else you'll be wiped out

BJP MLA Ramesh Chandra Mishra said don’t mess else you’ll be wiped out

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दूसरी बार विधायक बने बीजेपी के रमेश चंद्र मिश्र की चेतावनी भरे बोल वायरल हो रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, होली मिलन समारोह के दौरान वह अराजकतत्वों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा हमारे यहां के विधायक के शरीर देख लो उंगली से दबा देंगे तो साफ हो जाओगे, कोई भी मेरे कार्यकर्ता के ऊपर तिरछी निगाह से नहीं देखेगा। इसलिए ऐसे लोग आज के बाद होश संभाल लें और ये भी जान लें कि बुलडोजर वाली सरकार यूपी में आ गई है।’
बता दें कि रमेश चंद्र मिश्रा ने सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे को कांटे के मुकाबले में हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

मंत्री पद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले-गाड़ियां तैयार, सभी 403 विधायकों को अलॉट हुए आवास, शपथ ग्रहण के दिन सभी मठ-मंदिरों में पूजा

यह भी पढ़ें

होली के रंग में भूल गए ड्यूटी का डिसिप्लिन, कपड़े फाड़ भोजपुरी गानों पर लगाए ठुमके

धमकी मिलने का आरोप

आरोप है कि चार बार विधायक व पूर्व मंत्री रहे शाहगंज से सपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ‘ललई’ ने चुनाव हारने के बाद कथित तौर पर लोगों को धमकी देना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने होली समारोह के मंच से अराजक तत्वों को संभल कर रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब उनके कार्यकर्ताओं को धमकी देना बंद करें। उनके कार्यकर्ता के ऊपर कोई भी तिरछी निगाह से नहीं देखेगा।

Home / Jaunpur / बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- ‘बुलडोजर वाली सरकार है, पंगा मत लेना वरना साफ हो जाओगे’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो