
बीजेपी एमपी कलराज मिश्रा
जौनपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व देवरिया के सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि कासगंज की घटना शर्मनाक है और मुख्यमंत्री द्वारा इसकी सीधे मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसने भी इसकी शुरूआत की है उसे दंडित किया जाएगा, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके। वे मंगलवार को मंगलवार को मड़ियाहूं नगर स्थित ब्रम्हदेव मिश्र के आवास पर अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यूपी में गुंडे-बदमाशों पर रोक नहीं लग सकी थी, वह बेलगाम हो चुके थे और अपराध अपने चरम पर था। जब हम सत्ता में आए तो प्रदेश में अभियान चला कर आपराधिक तत्वों का समूल सफाया करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बड़े अपराधियों द्वारा कानून को चुनौती दी गई लेकिन सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया कि जो भी कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा, सरकार उससे सख्ती से निबटेगी। कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं हो रही हैं जिसे शासन द्वारा नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बदलाव का समय है, अधिकारियों को इसके लिए नियंत्रित किया जा रहा है। जो अधिकारी शासन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है। पूरे प्रदेश में इस तरह का सिस्टम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बढ़े और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे । इस अवसर पर डॉ. अजय सिंह, भैया राम पटेल, विनोद सेठ, सुनील साहू, राजेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
By- Javed Ahmad
Published on:
30 Jan 2018 06:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
