29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, पूरा नहीं किया यह नया नियम तो जमा करना होगा दोगुना बिल

पहले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर आम लोगों को जोर का झटका दिया है...

2 min read
Google source verification
cm yogi

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर,

जौनपुर. पहले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर आम लोगों को जोर का झटका दिया है। लोग सकते में है। इसमें करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। देहात के अनमीटर्ड उपभोक्ताओं पर दोहरी तो शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी की मार पड़ी है। देहात के मीटर्ड उपभोक्ताओं को भी अधिक जेब ढीली करनी होगी। विद्युत नियामक आयोग ने के इस फैसले पर भाकियू सहित तमाम नागरिकों ने आपत्ति जताई है और बढ़ी दर वापस न लेने पर समूचे प्रदेश में रोड जाम की चेतावनी दी है।

जून-जुलाई महीने में पावर कॉरपोरेशन ने बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। काफी जद्दोजहद के बाद नया टैरिफ विद्युत नियामक आयोग ने जारी कर दिया। इससे देहात अंचल के लोगों पर दोहरी मार पड़ी है। विद्युत चार्ज के साथ ही फिक्सड चार्ज में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। नए नियम के अनुसार, देहात अंचल में जिन उपभोक्ताओं के घर मीटर नहीं लगे हैं, उन्हें अब बीते महीनों के मुकाबले दोगुना बिल जमा करना होगा। वहीं मीटर उपभोक्ताओं को भी अधिक जेब ढीली करनी होगी। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी करीब 25 फीसदी अधिक पैसा खर्चना होगा। इस फैसले से नाखुश भाकियू ने जल्द बढ़े दामों को वापस न लिए जाने पर प्रदेश में रोड जाम की चेतावनी दी है। भाकियू जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव का कहना है कि, आयोग ने विद्युत दर बढ़ाने से पहले किसी से बातचीत नहीं की है। इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

सिविल परीक्षाओं के लिए कोचिंग का खाका तैयार
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्नातकों के लिए सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग जल्द शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालय इसके लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को रेमेडियल कक्षाओं के संचालन के लिए यूजीसी से पिछले प्लान में धनराशि मिली थी। जिसके अंतर्गत कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम की कक्षाएं चलाई जाती रही है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने इस विद्यार्थियों को सिविल परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के लिए भी खाका बनाया है। पिछड़े वर्ग,अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में सिविल सर्विसेस की तैयारी कराने के लिए सेटअप तैयार किया जा रहा है। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से भी रुबरु कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉक्टर राजाराम यादव ने कहा कि बहुत सारे युवा संसाधनों के अभाव के कारण बाहर तैयारी करने के लिए नहीं जा पाते। विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें सिविल सर्विसेस की परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

input- जावेद अहमद

Story Loader