
Indian Air Force Day 2023
Indian Air Force Day 2023: भारतीय वायु सेना आज अपना 91वां स्थापना दिवस वायु सेना दिवस के रूप में मना रही है। हर वर्ष इस दिन वायु सेना महाआयोजन करती है और वायसेना के सितारे आकाश में अपने करतबों से सबका मन मोह लेते हैं। इस वर्ष यह आयोजन प्रयागराज वायु सेना बेस पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भी शामिल होंगी। आसमान में तेजस से लेकर मिग और मिराज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष यह Air फोर्स डे 'IAF – Airpower Beyond Boundary' की थीम पर मनाया जा रहा है।
आखिर क्यों मनाते हैं वायु सेना दिवस
भारतीय इतिहास में इंडियन एयर फोर्स की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में 8 अक्टूबर 1932 को एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी ने की थी। तब से लेकर आज तक इसी दिन को वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जब भारत आजाद हुआ तो साल 1954 में सुब्रतो मुखर्जी को पहला वायु सेना प्रमुख भी नियुक्त किया गया। इस दिन को भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए वायु सेना के योगदान को सराहा जाता है। इस दिन वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है।
हर वर्ष अलग होती है थीम
भारतीय वायु सेना दिवस की हर वर्ष एक अलग थीम होती है जो कई महीने पहले ही तय कर दी जाती है। इस वर्ष भी वायुसेना ने अपनी थीम तय की है जिसपर आज यह समारोह प्रयागराज के एयर बेस पर मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम IAF – Airpower Beyond Boundaries है, जिसका अर्थ है 'भारतीय वायु सेना- सीमाओं से परे भारतीय वायु सेना की शक्ति' है।
प्रयागराज में उत्साह का माहौल
प्रयागराज में इस एयर शो को लेकर काफी उत्साह है। लोग इस एयर शो को देखने के लिए सुबह से ही अपनी छतों पर बैठे हुए हैं, जो वहां नहीं का सकते वो छतों से ही इस एयर शो को अपनी यादों में संजोंने के लिए बैठे हुए हैं। सभी का कहना है कि पहली बार होगा जब वायुसेना के तेजस, मिराज, MI-16 जैसे हेलीकॉप्टर को हम अपनी आंखों से देखेंगे।
Updated on:
08 Oct 2023 08:45 am
Published on:
08 Oct 2023 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
