26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Air Force Day 2023: देश मना रहा 91वां वायु सेना दिवस, जानिए कब से हुई इसकी शुरुआत

Indian Air Force Day 2023: प्रयागराज के आसमान में अब से कुछ ही देर बाद भारत के नामचीन लड़ाकू विमान गरजना शरू होंगे। मौका है भारत के 91वें वायसेना दिवस का ...आखिर कब हुई थी इसकी शुरुआत, जानिए सब कुछ

2 min read
Google source verification
Indian Air Force Day 2023 country is celebrating 91st Air Force Day know when it started

Indian Air Force Day 2023

Indian Air Force Day 2023: भारतीय वायु सेना आज अपना 91वां स्थापना दिवस वायु सेना दिवस के रूप में मना रही है। हर वर्ष इस दिन वायु सेना महाआयोजन करती है और वायसेना के सितारे आकाश में अपने करतबों से सबका मन मोह लेते हैं। इस वर्ष यह आयोजन प्रयागराज वायु सेना बेस पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भी शामिल होंगी। आसमान में तेजस से लेकर मिग और मिराज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष यह Air फोर्स डे 'IAF – Airpower Beyond Boundary' की थीम पर मनाया जा रहा है।

आखिर क्यों मनाते हैं वायु सेना दिवस

भारतीय इतिहास में इंडियन एयर फोर्स की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में 8 अक्टूबर 1932 को एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी ने की थी। तब से लेकर आज तक इसी दिन को वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जब भारत आजाद हुआ तो साल 1954 में सुब्रतो मुखर्जी को पहला वायु सेना प्रमुख भी नियुक्त किया गया। इस दिन को भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए वायु सेना के योगदान को सराहा जाता है। इस दिन वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है।

हर वर्ष अलग होती है थीम

भारतीय वायु सेना दिवस की हर वर्ष एक अलग थीम होती है जो कई महीने पहले ही तय कर दी जाती है। इस वर्ष भी वायुसेना ने अपनी थीम तय की है जिसपर आज यह समारोह प्रयागराज के एयर बेस पर मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम IAF – Airpower Beyond Boundaries है, जिसका अर्थ है 'भारतीय वायु सेना- सीमाओं से परे भारतीय वायु सेना की शक्ति' है।

प्रयागराज में उत्साह का माहौल

प्रयागराज में इस एयर शो को लेकर काफी उत्साह है। लोग इस एयर शो को देखने के लिए सुबह से ही अपनी छतों पर बैठे हुए हैं, जो वहां नहीं का सकते वो छतों से ही इस एयर शो को अपनी यादों में संजोंने के लिए बैठे हुए हैं। सभी का कहना है कि पहली बार होगा जब वायुसेना के तेजस, मिराज, MI-16 जैसे हेलीकॉप्टर को हम अपनी आंखों से देखेंगे।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग