10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूबसूरत सीमा सिंह से मुन्ना बजरंगी को एक नजर में हुआ था प्यार, परिवार वालों ने शादी से किय़ा इनकार तो…

Munna Bajrangi Murder : ब्रह्मपाल सिंह की बेटी सीमा इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी, इसी बीच सीमा पर मुन्ना बजरंगी की नजर पड़ गई और दोनों में इश्क हो गया।

2 min read
Google source verification
crime case

खूबसूरत सीमा सिंह को एक नजर में दिल दे बैठा था मुन्ना बजरंगी, परिवार वालों ने शादी से किय़ा इनकार तो...

जौनपुर. यूपी ही नहीं पूरे देश में कांट्रैक्ट किलर के नाम से मशहूर मुन्ना बजरंगी सीमा सिंह से मोहब्बत हो गई थी। मुन्ना बजरंगी अपराध जगत का कुख्यात नाम था लेकिन इधर सीमा एक सामान्य ठाकुर की खूबसूरत लड़की थी। सीमा का परिवार सामान्य जरूर था। लेकिन चार भाईयों की दुलारी सीमा घर की बेहद की लाडली थी लड़की थी।

अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली इलाके के रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह की बेटी सीमा सिंह उर्फ गुड़िया इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी। ग्रामीणों की मानें तो वसूली के खेल में मुन्ना बजरंगी के संपर्क में सीमा के कुछ भाई भी थे। इसी बीच सीमा पर मुन्ना बजरंगी की नजर पड़ गई। दोनों में धीरे-धीरे इश्क हो गया। सीमा के परिवार के करीबी बताते हैं कि अपनी उम्र से 11 साल की छोटी सीमा से मुन्ना ने शादी के लिए कह डाला।

मुन्ना अपराधी जरूर था लेकिन उसका आपराधिक कद सीमा को भा गया था। सीमा ने अपने घर वालों से जैसे इस अपने प्यार की बात कही नाम सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार वालों ने सीमा को मुन्ना से दूर हो जाने की सलाह दे डाली। इस बात से नाराज मुन्ना परिवार वालों से साफ कह दिया कि वो सीमा से ही शादी रचायेगा। काफी जद्दोजहद के बाद परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी हो गये।

सीमा ने उम्र की परवाह किये बगैर मुन्ना से शादी का फैसला कर लिया। हरिद्दार में दोनों की शादी बीस साल पहले हुई। लेकिन ससुराल होने का बाद भी मुन्ना अपने सालों को भी वसूली के लिए नहीं बख्शता था। उन पर वसूली करने का दबाव बनाता था। सीमा के एक भाई पुष्पजीत की लखनऊ में गोली मारकर हत्य़ा भी कर दी गई थी। इतना ही नहीं इस वसूली के खेल में मुन्ना और सीमा के परिवार के रिश्तों खटास आअ गई थी। सीमा चार के चारों भाई उसे जान से भी ज्यादा प्यार करते थे।

सीमा और बच्चों के साथ रहना चाहता था मुन्ना

करीबी बताते हैं कि काफी समय पहले से ही मुन्ना अपनी पत्नी सीमा और बच्चों के साथ रहना चाहता था। लेकिन अपराध की दुनियां में वो इस तरह से जकड़ चुका था कि उसका अरमान पूरा नहीं हो सका। सीमा को भरोसा था कि वो वक्त भी आयेगा जब मुन्ना कई मामलों से बरी होकर अपनी दुनिय़ां में जी सकेगा। लेकिन मुन्ना ने जो बीज बोये थे उसका अंत उसी तरह हुआ।