30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल के दिग्गज नेताओं के भरोसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, ये बड़े नेता मांग रहे वोट

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दी है बड़ी जिम्मेदारी, सभी ने डाला डेरा।

2 min read
Google source verification
Maharashtra Assembly Election

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

जौनपुर. दो राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल ने भी अपनी ताकत लगा दी है। वहां के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट जुटाने के लिए यहाँ के दिग्गज भी एड़ी-चोटी लगा रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सभी ने प्रचार-प्रसार के लिए यहां के लोकप्रिय नेताओं को ज़िम्मेदारी दे दी है। अलग-अलग समुदायों को रिझाने और पूर्वांचल के लोगों का वोट बैंक अपने पक्ष में करने के लिए सभी ने डेरा डाल रखा है।


महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर हो रहे चुनाव में वोटरों को जोड़ने के लिए जौनपुर, भदोही, चंदौली, आजमगढ़, वाराणसी सहित जनपदों के भाजपा व कांग्रेस के कद्दावर नेता पहुंच गये हैं। शीर्ष नेतृत्व ने इन्हें वहां रह रहे उत्तर भारतीयों को रिझाने में लगाया है। इसमें जौनपुर निवासी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, उनके साथी सद्दाम शमशाद सहित कई बड़े नाम वहां पहुंच गए हैं। घाटकोपर वेस्ट विधानसभा से जौनपुर के ही आनंद शुक्ला प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आंबेडकर नगर के अकबरपुर निवासी आसिफ मसीन खान कांग्रेस के टिकट पर कुर्ला से चुनाव मैदान में हैं। वहीं आजमगढ़ निवासी रमेश सिंह ठाकुर भाजपा से मलाड वेस्ट से चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी के पिण्डरा की रहने वाली विद्या ठाकुर गोरेगांव से भाजपा के लिए सीट उम्मीदवार हैं।


इन प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जहां कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेता वहां डेरा जमाए हुए हैं। उनके पहुंचने के बाद इनके सगे-संबंधी, नाते-रिश्तेदार भी उत्तर भारतीयों के बीच पहुंच कर प्रचार में लग गए हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार पूर्वान्चल की माटी के लाल महाराष्ट्र की राजनीति में उतरे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह जौनपुर के ही रहने वाले हैं पूर्व विधायक राजहंस सिंह, हरिवंश सिंह, प्रोफेसर जावेद खान, भदोही के घनश्याम दुबे, रमेश दुबे, आजमगढ़ के रमेश सिंह ठाकुर जैसे पूर्वांचल के कई ऐसे नाम हैं जो महाराष्ट्र की सियासत में अहम कद रखते हैं। आंकड़ों की मानें यो जौनपुर के लगभग 25 प्रतिशत लोगों का जुड़ाव कहीं न कहीं महाराष्ट्र से ज़रूर है। हालांकि कृपाशंकर सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर अब भाजपा के खेमे में आ चुके हैं।


वहीं जौनपुर के ही कांग्रेस नेता पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू भैया भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही भदोही से ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र, आजमगढ़ से पूर्वांचल विकास बोर्ड के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, राकेश कुमार पांडेय, चंदू सरोज सहित अन्य लोग इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए मुबंई में डेरा जमाए हुए हैं। पार्टियों को उम्मीद है कि ये धुरंधर महाराष्ट्र की अधिकतर सीट उनकी झोली में ला देंगे।

By javed Ahmad