जौनपुर. पिता की हत्या कर भागे आरोपी को औरैया जनपद की पुलिस ने सोमवार रात गौराबादशाहपुर थाना के मनिहां गोविंदपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यहां एक निर्माणधीन भवन में मजदूरी करता था। पुलिस को कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली। एसओ विश्वजीत ने बताया कि औरैया कानुपर निवासी मुन्ना उर्फ राजू मनिहांगाविन्दपुर में निर्माणाधीन गुरूकुल पद्धति की इमारत में बतौर मजदूर कार्य कर रहा था। सोमवार को औरैया पुलिस यहां पहुंची। टीम के अधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिता की हत्या कर फरार हुआ एक आरोपी छिपा है। संयुक्त टीम ने दबिश दी तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ आई राजू की सास ने उसकी पहचान की। औपचारिकता के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।