29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर

घर के भीतर रखे पटाखों में लगी आग, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

शार्ट सर्किट से लगी आग, घायल को वाराणसी रेफर किया गया ।

Google source verification

जौनपुर. बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार में एक घर के भीतर रखे पटाखों में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। हादसे में एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं काम कर रहे एक पेंटर ने दो बहनों को किसी तरह घर से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शरीफ लाइसेंसी आतिशबाज हैं और घर में पटाखों का स्टॉक भी रखते थे। मकान के ऊपरी तल पर निर्माण कार्य चल रहा था। कुछ हिस्से में पेंटर कामता तिवारी रंगाई का काम कर रहा था। दिन में मोहम्मद शरीफ अपनी पत्नी के साथ किसी काम से प्रतापगढ़ चले गए। घर में उनका बेटा आरिफ 12, आशिक 22, नन्हका, बेटियां सन्नू और सोनी घर पर ही थे। इस दौरान किसी कारण वहां शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी जद में आने से घर के भीतर रखे पटाखों में विस्फोट होने लगा। इसी में सभी भाई-बहन फंस गए।

 

धमाका सुन कामता तिवारी भागता हुआ भीतर पहुंचा तो वहां चीख-पुकार मची हुई थी। धुंए की बीच से वह सन्नू और सोनी को बाहर निकाल लाया। दोबारा फिर भीतर गया तो दरवाजा तोड़ कर आशिक को भी बाहर निकाला लेकिन आरिफ कहीं दिखाई नहीं दिया। तब तक शोर सुन कर आसपास के लोग भी वहां जुट गए थे। किसी ने सौ नंबर पर फोन किया तो टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। टीम भीतर गई तो एक कमरे के दरवाजे के पास आरिफ का क्षत-विक्षत शव मिला। टीम ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मद शरीफ भी घर पहुंच गए। वहां रोना पीटना मचा रहा।

 

BY- JAVED AHMED