जौनपुर. सुबह एक लड़का शौच के लिये गया। तालाब के पास जहां खोदाई हुई थी वहां गड्ढे में उसने जो देखा उसके बाद वह डर गया और भागकर गांव के लोगों को बताया1 इसके बाद तो लोग वहां पहुंचे और उसे चमतकार मानने लगे। गड्ढे में कंकाल पाया गया, जिसे गांव के लोग सैकड़ों साल पहले गुजर चुके बाबा का बता रहे हैं।
By Javed Ahmad