
तीन बदमाश गिरफ्तार, 22 एटीएम बरामद
जौनपुर. जिले के चन्दवक थाने की पुलिस ने इनामियां सहित तीन अन्र्तजनपदीय बदमाषों को असलहा कारतूस व 22 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोनौली रेलवे क्रासिंग के पास चन्दवक पुलिस ने बल प्रयोग कर ब्रेजा कार सवार तीन अभियुक्त मसहूद उर्फ मसहूर अहमद पुत्र महबूब अहमद उर्फ लल्लन निवासी अमहित थाना केराकत , खैरूल बशर पुत्र निजामुद्दीन निवासी बेलहरी थाना खानपुर गाजीपुर, तथा दिवाकर गिरी पुत्र रामशकल गिरी निवासी भवना बुजुर्ग थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को एक तमंचा कारतूस, 22 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड आदि के साथ गिरफ्तार किया , चन्वक थाने का वांछित 10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी मसहूद उर्फ मसहूर के खिलाफ कई जनपदों में मुकदमें है।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम कार्ड बदलकर पैसा लूट करने वाले अपराधियों का संगठित गैंग है। जो वाराणसी, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ आदि जनपदों में अपराध करते हैं। मसहूद उर्फ मसहूर उपरोक्त वर्ष 2018 में बजरंग नगर यूनियन बैंक से एक बुजुर्ग महिला जो 38,हजार रूपये बैंक से निकालकर जा रही थी को एक लाख की नकली गड्डी धोखा देकर बदलकर अपने दो साथियों के साथ घटना किया था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओम नारायण सिंह, थानाध्यक्ष चन्दवक व एसआई अरूण कुमार राय, कृष्ण कुमार गुप्ता थाना चन्दवक रहे।
Published on:
14 May 2019 07:39 pm

बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
