30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक्टरों से 25 लाख की रंगदारी मांगेने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है

less than 1 minute read
Google source verification
up news

डाक्टरों से 25 लाख की रंगदारी मांगेने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

जौनपुर. जिले के थाना सिंगरामऊ पुलिस ने डाक्टरों से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने, रंगदारी न देने पर डाक्टरों और एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की योजना बनाते हुए अपराधिक इतिहास के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक आषीष तिवारी ने सोमवार को पत्रकारांे को बताया कि कुसहां मोड़ पर सिंगरामऊ पुलिस टीम मौजूद थी कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि जिन बदमाशों द्वारा डाक्टरों से रंगदारी मांगी गई है वे चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुसहां मोड़ की तरफ आ रहे हैं एवं बस द्वारा लखनऊ जा सकते हैं।

पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाष विनोद सिंह पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी छितमपट्टी थाना सरपतहां जौनपुर व सत्यप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ पिंकू पुत्र योगेश श्रीवास्तव निवासी बनगांवपट्टी थाना बदलापुर जौनपुर ने बताया कि अपनी लोकेशन बदलकर हम लोग प्रयागराज गए एवं वहीं से सिंगरामऊ अन्तर्गत एक डाक्टर से 05 लाख एवं थाना लाइन बाजार अन्तर्गत दो डाक्टरों से 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी एवं न देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी ।

एसपी के अनुसार बदमाशों ने बताया कि हम लोगों की एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य से दुश्मनी है एवं उसकी हत्या करने के लिए पैसा,असलहा,कारतूस एवं गाड़ी की व्यवस्था कर रहे थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए । सत्य प्रकाष पर विभिन्न थानों में 13 व विनोद सिंह पर 17 अपराधिक मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सिंगरामऊ उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, निरीक्षक अतुल नरायण सिंह, प्रभारी सर्विलांस व राजीव सिंह,प्रभारी स्वाट टीम तथा अन्य सहयोगी रहे।

Story Loader