30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, दो युवक को लगी गोली

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई। इस दौरान पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Violent clash between two parties over land dispute in Jaunpur

जौनपुर में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोग को गोली लगी है। पांचों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर अंतर्गत ग्राम ठेमा में दो पक्षों के मध्य आबादी की जमीन को लेकर घटना हुई । इसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगना अभी तक स्पष्ट हुआ है। अन्य दो घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पांच अलग- अलग टीम लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही थाना प्रभारी व हल्का प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर को मौके पर कैंप करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बदला मौसम, लखनऊ सहित इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, यहां पर गिरे ओले

Story Loader