
जौनपुर में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोग को गोली लगी है। पांचों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर अंतर्गत ग्राम ठेमा में दो पक्षों के मध्य आबादी की जमीन को लेकर घटना हुई । इसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगना अभी तक स्पष्ट हुआ है। अन्य दो घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पांच अलग- अलग टीम लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही थाना प्रभारी व हल्का प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर को मौके पर कैंप करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Updated on:
17 Oct 2023 03:49 pm
Published on:
17 Oct 2023 03:48 pm

बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
