18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपीडी पर्ची के लिए कैशलेश ट्रांजेक्शन

उपभोक्ताओं को प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे प्रति हितग्राही 10 रुपए

2 min read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Dec 10, 2016

jhabua

jhabua

झाबुआ. जिले में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए जन जागरण एवं आमजन के प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर ी रोगी कल्याण समिति की पर्ची के लिए आने वाले मरीजों के परिजन को कैशलेस लेनदेन का प्रशिक्षण देने के लिए उनके बैंक खाते से पांच रुपए रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाएं एवं पुन: रोगी कल्याण समिति के खाते से उपभोक्ता को उसके बैंक खाते में राशि लौटा दें। इससे उपभोक्ता को ओपीडी पर्ची मुफ्त में मिल जाएगी और उसे कैशलेस लेन-देन का प्रशिक्षण भी मिल जाएगा।


यह सुविधा एक व्यक्ति को एक ही बार दी जा सकेगी। इस दौरानर होने वाले ट्रांजेक्शन का मोबाइल नंबर सहित रिकार्ड भी संधारित करें। इससे शासन द्वारा प्राप्त राशि रोगी कल्याण समिति को प्रति व्यक्ति दस रुपए के मान से भुगतान की जा सके। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सिविल सर्जन ऑफिस एवं सीएमएचओ कार्यालय में संधारित पंजियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर के सामने रिक्त पड़े भवन की मरम्मत एवं सफाई करवाकर मरीजों के साथ आने वाले परिजन के लिए 5 या 10 रुपए प्रतिदिन की दर से रुकने के लिए दें। इससे अस्पताल को अतिरिक्त आय होगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन एवं सीएमएचओं को निर्देशित किया कि स्थापना संबंधी पंजियों में शासकीय सेवकों संबंधी समस्त जानकारी अपडेट रखी जाए। शासकीय सेवक की सेवा पुस्तिका में जन्म दिनांक पर सेलो टेप लगाई जाए एवं सभी की सेवा पुस्तिका के प्रथम पेज की फोटो कापी कार्यालय प्रमुख अपने पास रखे। सीएमएचओ को जिले में पदस्थ निलंबित डॉक्टरों की बहाली के लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने एएनएम एवं स्वास्थ्य सुपरवाइजर की मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया।