13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावों के सीजन में एटीएम खाली, फिर लोगों को नोटबंदी याद आई कहीं कैश नहीं मिला तो कहीं सर्वर ठप रहा

-सावों के सीजन में एटीएम खाली -फिर लोगों को नोटबंदी याद आई कहीं कैश नहीं मिला तो कहीं सर्वर ठप रहा

2 min read
Google source verification
atm-free-in-savo-seasons-then-people-missed-notebook-if-no-cache

atm-free-in-savo-seasons-then-people-missed-notebook-if-no-cache

झालावाड़. शहर के लोगों को मंगलवार को फिर नोटबंदी की याद आ गई। शादियों के सीजन में लोग कैश के लिए बैंक व एटीएम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है।
झालावाड़ शहर में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैक, आरबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत करीब डेढ़ दर्जन एटीएम हैं। इनमें से मंगलवार को आधे से ज्यादा खाली पड़े थे। लोग कैश के लिए यहां आ रहे थे लेकिन निराश लौट रहे थे। सबसे ज्यादा परेशान शादियों की खरीदारी करने वाले थे। पत्रिका संवाददाता ने शिकायतों के बाद शहर के सभी एटीएम मौके पर जाकर देखे। मिनी सचिवालय के बाहर लगे चार एटीएमों में से मात्र दो एटीएम ही कैश दे रहे थे। यहां एसबीआई के एटीएम का तो शटर ही नहीं खुला। बस स्टैंड के निकट सूर्या होटल के सामने लगे एसबीआई व एक्सीस बैंक के एटीएम शोपिस बने हुए थे। बस स्टैंड परिसर में लगे एक्सीस व पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम भी दो हजार के नोट निकाल रहे जिससे भी उपभोक्ता परेशान नजर आए। दो हजार का नोट निकालने के बाद छोटे नोटों के लिए भी भटकना पड़ा।

कई सर्वर ठप तो कहीं कैश नहीं
शहर मे लगे करीब २० एटीएम में से ८ एटीएम कैश नहीं होने या सर्वर ठप रहने शोपीस ही नजर आए। इस कारण उपभोक्ताओ की भीड गढ़ पैलेस निकट स्थित एसबीआई शाखा के एटीएम पर ही नजर आ रही है जबकि शहर में अन्य स्थानों पर लगे एटीएम में से कई एटीएम खाली पड़े होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे। मुख्यालय पर मिनी सचिवालय निकट एसबीआई, एक्सीस, आईसीआई बैंक के एटीएम का सर्वर बंद तो एसबीआई एटीएम का शटर बंद था। मात्र पंजाब नेशनल का एटीएम चालू मिला, वहीं बस स्टैंड पर एक्सीस, आईसीआई बैंक एटीएम बंद तो एसबीआई एटीएम में कैश नहीं था। निर्भयसिंह सर्किल बैंक ऑफ बड़ौदा व आईडीबीआई बैंक के एटीएम का सर्वर ठप मिला।

ब्रांच के सभी एटीएम चल रहे हैं। इस वक्त कैश में बड़े नोट आ रहे हैं। किसी जगह दिक्कत आ रही होगी तो दिखवाते हैं।
विनोद जैन, ब्रांच मैनेजर, एसबीआई बैंक गढ़ पैलेस

पैसे निकलवाने तीनधार के पास जेतपुरा गांव से आया हूं। तीन-चार एटीएम के चक्कर काटने बाद कैश मिला लेकिन उसमें भी दो हजार के नोट निकले। अब इनके खुल्ले के लिए चक्कर काट रहा हूं।
महावीर, ग्रामीण